खत्म हुआ किसानों का प्रदर्शन, एसडीएम के खिलाफ होगी जांच, पीड़ित परिवार को मिलेगी नौकरी

 

करनाल में किसानों का प्रदर्शन खत्म हो गया है. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे लाठीचार्ज मामले की जांच. वहीं, जांच होने तक एसडीएम छुट्टी पर रहेंगे. सरकार ने कहा है कि पीड़ित परिवार को एक हफ्ते में नौकरी दे दी जाएगी. बता दें, करनाला के बसताड़ा टोल पर बीते महीने 28 अगस्त को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से ही किसान गुस्से में थे. किसान एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ सख्त कार्रवाई समेत कई और मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे.सिर फोड़े दो वाले बयान से भड़के है किसान: बता दें, किसानों की मुख्य मांग तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा को निलंबित करना था. दरअसल, किसानों का कहना था कि आयुष सिन्हा पुलिसकर्मियों से यह कहते हुए सुने गए थे कि अगर वे सीमा पार करते हैं तो किसानों का सिर फोड़ दें. इस बयान से तथाकथित बयान से किसान भड़क गये. इसके बाद वे करनाल जिला मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये हैं. किसान बीते 5 दिनों से धरने पर बैठे थे.

चार घंटे तक चली मैराथन बैठक: इससे पहले शुक्रवार को किसानों और प्रशासन के अधिकारियों के बीच करीब चार घंटे तक मैराथन बैठक चली. बैठक में किसानों ने लाठीचार्ज वाली बात को जोर शोर से उठाया और एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाी की बात तही. इसके अलावा किसानों ने मीटिंग में मामले की न्यायिक जांच, मृतक किसान सुशील के आश्रितों को मुआवजे के साथ नौकरी की भी मांग की. किसानों ने कहा कि वो डीसी करनाल की जांच से संतुष्ट नहीं हैं.

किसानों ने कहा है कि 28 अगस्त की हिंसा में एक किसान की मौत हो गई, लेकिन प्रशासन ने इस आरोप को खारिज कर दिया. जिससे किसानों में आक्रोश है. हालांकि इस बीच किसानों के साथ कई दौर की बातचीत हुई. लेकिन हर बार वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला. ऐसे में अब एक बार फिर किसान संगठन और प्रशासनिक अधिकाराकारियों के बीच वार्ता हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि आज कोई समादान निकलेगा.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज