गेटमेन ने भगाया तो दूर जाकर झाडिय़ों में छिपा युवक, ट्रेन आई तो लगा दी छलांग, टूकड़ों में बदला शरीर, शव की अभी नहीं हो पाई पहचान

 


 भीलवाड़ा हलचल। जौधड़ास रेलवे फाटक पर जान देने आये युवक को गेटमेन ने फटकार लगाकर भगा दिया, लेकिन जान देने की सोच कर आया युवक फाटक से कुछ दूर जाकर झाडिय़ों में छिप गया और जैसे ही ट्रेन आई, उसके आगे छलांग लगा दी। घटना में युवक का शरीर टुकड़ों में बदल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। हालांकि मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस के समक्ष इस मृतक के मालोला का होने की आशंका जताई है।
सदर थाने के जयसिंह ने हलचल को बताया कि शुक्रवार रात जौधड़ास फाटक के पास एक युवक के ट्रेन के आगे कूद कर जान देने की सूचना पर वे, जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एक युवक का टुकड़ों में बदला शव ट्रैक व आस-पास पड़ा मिला। रेलवे गेटमेन से पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवक जान देने के लिए फाटक के आस-पास आया था। इसकी भनक लगने पर गेटमेन ने उसे वहां से भगा दिया, लेकिन जान देने की सोचकर आया यह युवक गेट से कुछ दूर जाने के बाद झाडिय़ों की ओट में छिप गया और जैसे ही जयपुर-भोपाल ट्रेन आई, उसके सामने छलांग लगा दी। इससे युवक के शरीर के टुकड़े हो गये और मोके पर ही उसने दम तोड़ दिया। 
उधर, मौके पर पहुंचे लोगों से पुलिस ने मृतक की पहचान करवाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। लोगों ने इस मृतक के मालोला का निवासी होने की आशंका पुलिस के सामने जताई है। पुलिस ने मालोला से कुछ लोगों को बुलाया है, उनके मौके पर पहुंचने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि युवक मालोला का है या नहीं। फिल्हाल पुलिस मौके पर ही इन लोगों के आने का इंतजार कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना