इस बार डोली पर आएंगी मातारानी, आठ दिन के होंगे नवरात्र

 


भीलवाड़ा(हलचल)  नवरात्र इसबार गुरुवार सात अक्टूबर से शुरू होंगे। माता रानी इस बार डोली पर बैठकर आएंगी। डोली पर बैठ कर आना प्रकृति के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
 देवी माता के नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्र पर्व का विशेष महत्व रहता है। पंचांग के अनुसार, नौ दिनों का ये उत्सव 7 अक्टूबर गुरुवार से प्रारंभ होगा और 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस बार नवरात्रों में चतुर्थी तिथि क्षय होने से नवरात्र 9 की बजाय 8 दिन के होंगे। नवरात्र पर जिले के कालिका माता ,घाटारानी, बाडिया का माता जजोगणिया माता में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। कोरोना गाइड लाइन के चलते मेले नहीं भरेंगे। लेकिन देवी मंदिरों व घरों में घट स्थापना की जाएगी।

 

इस साल कब पड़ रहे है नवरात्र
नवरात्र प्रारंभ- 7 अक्टूबर
महाष्टमी 13 अक्टूबर
नवरात्र नवमी 14 अक्टूबर
विजय दशमी- 15 अक्टूबर


एक साल में 4 बार आते हैं नवरात्र
देवी पुराण के अनुसार, नौ शक्तियों के मिलन को "नवरात्र" कहा जाता है। जो एक साल में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ के महीनों में 4 बार आते हैं। वसंत ऋतु में होने वाले को चैत्र या वासंती नवरात्र कहा जाता है जबकि शरद ऋतु व आश्विन मास में आने वाले नवरात्र को शारदीय कहा जाता है। बाकी दो यानि गुप्त नवरात्र माघ और आषाढ़ में आते है, जिस दौरान मां दुर्गा की 10 महाविघाओं की साधना होती है।

कलश स्थापना मुहूर्त
नवरात्र में घटस्थापना/कलशस्थापना का मुहूर्त इसबार सिर्फ अभिजीत मुहूर्त ही रहेगा। अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:52 से 12:38 तक हैं । इस बीच घट स्थापना कर देवी की पूजा अर्चना ज्योत,कलश स्थापना करनी चाहिए ।


क्यों करते हैं कलश स्थापना?
मान्यता है कि कलश स्थापना से मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती है और घर को खुशियों, धन-धान्य व सुख-समृद्धि से भर देती है। धर्मशास्त्रों के अनुसार, कलश सुख-समृद्धि, वैभव और मंगल कामनाओं का प्रतीक होता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी