सुरक्षा गेट को तोड देने के विरोध में कांचीपुरम कॉलोनी के लोगों ने नगर परिषद् में प्रदर्शन कर आयुक्त का किया घेराव
भीलवाडा (प्रकाश चपलोत)। गांधी नगर में स्थित कांचीपुरम कॉलोनी से नगर परिषद् द्वारा सुरक्षा गेट को तोड देने के विरोध में क्षैत्रवासियों ने नगर परिषद् में प्रदर्शन कर आयुक्त का घेराव किया। उन्होने नगर परिषद् पर अधिकार क्षेत्र के बाहर कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा गेट वापस लगाने की मांग की। उन्होने गेट नहीं लगाने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें