कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप नहीं हो, कामना को लेकर चारभुजा नाथ के चढ़ाई ध्वजा

 

भीलवाड़ा । देव कार्य अमावस्या के अवसर पर कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप आमजन पर नहीं हो ,की कामना को लेकर चारभुजा नाथ के ध्वजा चढ़ाई गई । श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट की ओर से आज ध्वजा का आयोजन किया गया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयलाल समदानी एवं मंत्री रामस्वरूप सामरिया के सानिध्य में चारभुजा नाथ के ध्वजा चढ़ा कामना की गई कि कोविड-19 की तीसरी लहर का प्रकोप आमजन पर नहीं पडे 

अध्यक्ष उदयलाल समदानी की ओर से चढाई गई ध्वजा के अवसर पर उन्होंने बताया कि मंदिरों में ध्वजा चढ़ाना हमारी पौराणिक परंपरा है यह रक्षा ध्वज जो मंदिर व नगर की रक्षा के साथ नवग्रह को धारण किए होते हैं जो रक्षा कवच का काम करती है पंडित पुजारी भीमाशंकर पाराशर ने बताया कि ध्वजा चढाने वाले मनुष्य की उतनी ही पाप राशियां नष्ट हो जाती है जब पाप नष्ट हो जाते हैं तो पुण्य का पलड़ा भारी हो जाता है और मनुष्य को भगवान चारभुजा नाथ की ओर से मनोकामना पूरी होती है ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर रामेश्वर लाल तोषनीवाल, बंसीलाल सोडाणी, चंद्र सिंह तोषनीवाल,राकेश पटवारी, सत्यनारायण तोषनीवाल, रामपाल राठी राजेश पटवारी ,बनारसी लाल  भंडारी ,कैलाश मरोठिया, गोविंद तोषनीवाल, प्रशांत समदानी आदि पंच एवं ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा