इस वर्ष गणेश महोत्सव की धूम अपने घरों में परिवार वालों के साथ रहेगी

 


भीलवाड़ा।  कोरोना के चलते  श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति का प्रतीकात्मक गणेश पूजन गणेश चतुर्थी के दिन अपना घर वृद्धाश्रम में आयोजित होगा विगत 28 वर्षों से समिति द्वारा गणपति की मूर्तियां बनाकर उन्हें गली, मोहल्ला,चौराया, विभिन्न गणेशआयोजन समितियों को वितरित करती आई है लेकिन दूसरी बार समिति ने कोरोना के चलते इंदौर से मूर्तिकार नहीं आ  पाने से गणपति की मूर्तियो का निर्माण नहीं हो पाया है समिति अध्यक्ष उदयलाल  ने बताया कि समिति द्वारा अपना घर वृद्धआश्रम में गणपति का विधि विधान पूर्वक पूजन कर वृद्धों के बीच में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव मनाया जाएगा प्रातः 9 बजे पंडित कल्याण शर्मा के नेतृत्व में 5 पंडितों के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा -अर्चना, विशेष श्रंगार कर गणपति की महाआरती उतारी जाएगी । कोरोना के शीघ्र समाप्त होने की विशेष कामना भी की जाएगी उसके बाद 10 दिन तक प्रतिदिन गणपति की पूजा की जाएगी । इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे विगत वर्षों में समिति द्वारा छोटी व बड़ी पंद्रह सौ गणपति की मूर्तियां मूर्तिकारो से बनाकर 5 जिलों जिसमें चित्तौड़, राजसमंद, बूंदी ,अजमेर उदयपुर में गणपति की मूर्तियां पंजीयन कराने वाले को भेजी जाती थी

समदानी ने बताया कि इस वर्ष   सभी गणपति भक्त अपने घरों में गणपति का उत्सव बिना भीड़ किए अपने परिवार के साथ धूमधाम से मनाएं एवं अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति का विसर्जन तुलसी के गमले में रख कर लिया किसी पात्र में जल भरकर उसमें घरों में ही विसर्जन था धार्मिक परंपराओं एवं कोरोना गाइडलाइन का निर्वहन जरूर करें इस बार भी सार्वजनिक स्थानों पर गणेश महोत्सव नहीं मनाया जाएगा

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा