नगर परिषद पहले दिन नहीं दे पाएगी पट्टा !

 

भीलवाड़ा (हलचल)। राज्य सरकार लोगों को पट्टा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की लापरवाही से नगर परिषद पट्टे जारी नहीं कर पाएगी। यूआईटी ने अब तक जोनल प्लान ही नहीं बनाया है और बिना प्लान के पट्टे जारी करना संभव नहीं है। 
स्थानीय निकाय विभाग अजमेर की उप निदेशक अनुपमा टेलर ने आज प्रशासन शहरों की ओर अभियान को लेकर नगर परिषद में तैयारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को पहले दिन 3 हजार पट्टे देने का लक्ष्य दिया गया है। पर इस बारे में प्रगति की जानकारी ली तो एक बड़ी खामी उभर कर सामने आई है। परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि नगर परिषद ने पूरे शहर में सर्वे कराया है जिसमें कितने मकानों के पट्टे बने हुए है और कितनी नहीं। लेकिन जहां पट्टे जारी करने है उस क्षेत्र की सड़कों की चौड़ाई नियमों के तहत आती है या नहीं इसकी जानकारी सेक्टर और जोन प्लान से होती है परन्तु नगर विकास न्यास ने यह प्लान अब तक तैयार ही नहीं किया है। ऐसे में पहले दिन पट्टे देना संभव नहीं हो पाएगा। इसे लेकर टेलर ने इस विषय पर चर्चा करने को कहा है। 
बैठक में प्रशासन शहरों की ओर अभियान के तहत होने वाले कामों पर भी चर्चा हुई। तैयारियों को लेकर नगर परिषद की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर लेने की बात कही गई। टेलर ने जन सुनवाई, शिकायतें और परिषद के खिलाफ कितने मामले कोर्ट में विचाराधीन है, जानकारी भी ली। 
बैठक में नगर परिषद अतिरिक्त कलेक्टर डॉ.राजेश गोयल, सभापति राकेश पाठक, आयुक्त दुर्गाकुमारी के साथ ही परिषद के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना