नगर परिषद पहले दिन नहीं दे पाएगी पट्टा !

 

भीलवाड़ा (हलचल)। राज्य सरकार लोगों को पट्टा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की लापरवाही से नगर परिषद पट्टे जारी नहीं कर पाएगी। यूआईटी ने अब तक जोनल प्लान ही नहीं बनाया है और बिना प्लान के पट्टे जारी करना संभव नहीं है। 
स्थानीय निकाय विभाग अजमेर की उप निदेशक अनुपमा टेलर ने आज प्रशासन शहरों की ओर अभियान को लेकर नगर परिषद में तैयारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को पहले दिन 3 हजार पट्टे देने का लक्ष्य दिया गया है। पर इस बारे में प्रगति की जानकारी ली तो एक बड़ी खामी उभर कर सामने आई है। परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि नगर परिषद ने पूरे शहर में सर्वे कराया है जिसमें कितने मकानों के पट्टे बने हुए है और कितनी नहीं। लेकिन जहां पट्टे जारी करने है उस क्षेत्र की सड़कों की चौड़ाई नियमों के तहत आती है या नहीं इसकी जानकारी सेक्टर और जोन प्लान से होती है परन्तु नगर विकास न्यास ने यह प्लान अब तक तैयार ही नहीं किया है। ऐसे में पहले दिन पट्टे देना संभव नहीं हो पाएगा। इसे लेकर टेलर ने इस विषय पर चर्चा करने को कहा है। 
बैठक में प्रशासन शहरों की ओर अभियान के तहत होने वाले कामों पर भी चर्चा हुई। तैयारियों को लेकर नगर परिषद की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर लेने की बात कही गई। टेलर ने जन सुनवाई, शिकायतें और परिषद के खिलाफ कितने मामले कोर्ट में विचाराधीन है, जानकारी भी ली। 
बैठक में नगर परिषद अतिरिक्त कलेक्टर डॉ.राजेश गोयल, सभापति राकेश पाठक, आयुक्त दुर्गाकुमारी के साथ ही परिषद के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत