उत्तम सत्‍य धर्म की आराधना

 

भीलवाड़ा । जो सज्जन लोग मोक्ष मार्ग की उपासना में अपने स्वभाव को साधने के प्रयास में आत्म स्वभाव में लीन हो रहे हैं, उनकी साधना में आ रही बाधा को दूर कर अनुकूल माहौल प्रदान करना साधु समाधि भावना है। हम स्वयं तपस्या नही कर पा रहे है लेकिन जो कर रहे है उनकी सहायता से भी अन्ततः वह मार्ग मिलेगा। जैसे श्री राम एवं लक्ष्मण ने वनवास के समय देशभूषण, कुलभूषण मुनिराजों का उपसर्ग दूर कर अपने मोक्ष मार्ग को प्रशस्त किया। यह बात बालयति निर्यापक मुनि श्री विद्यासागर जी महाराज ने सौलह कारण भावना में साधु समाधि भावना पर प्रवचन में कही। उन्होंने कहा कि इस भव में हम मोक्ष महल का निर्माण तो नहीं कर सकते लेकिन भगवान की तरह वितरागी बनने का लक्ष्य रखकर उसका शिलान्यास तो कर सकते है।
आर के कॉलोनी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में मंगलवार को उत्तम सत्य धर्म की आराधना की गई। जैन दर्शन के अनुसार क्रोध, लोभ, भय, हास्य, अतिचार रहित सत्य बोलना सत्य धर्म है। इसी प्रकार जिस स्थान पर जिस वस्तु को जो कहते है, वह जनपद सत्य में आता है। जैसे भात को गुजरात, मालवा में चौखा, कर्नाटक में कूलू, द्रविड़ में चौरू कहते है।
आदिनाथ महिला मंडल की अध्यक्षा मंजू शाह ने बताया कि सोमवार को रात्रि में मण्डल की ओर से यम नियम एवं संयम पर प्रस्तुत नाटक में छोटे से छोटा नियम भी बड़े से बड़े संकट को टाल सकता है, का संदेश दिया गया। मण्डल की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रावकों ने बार बार तालियों से उत्साहवर्धन किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज