भाजपा कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ ने दि‍या ज्ञापन

 

भीलवाड़ा ।  भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार भाजपा कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गोवर्धन सिंह कटार के नेतृत्व में समस्त कच्ची बस्तियों का सर्वे कराकर पटा दिलवाने के बाबत जिलाधीश के मार्फत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन प्रस्तुत किया। राधे नगर कच्ची बस्ती कुंवाडॉ पर प्रशासन ने कुछ महीनों पहले करीब 50 परिवारों को उजाड़ दिया वह बेघर होकर के इधर उधर तंबुओं में निवास करने पर मजबूर हो रहे हैं !  इसी क्रम में वार्ड नंबर 66 मारुती कॉलोनी  बालाजी का खेड़ा भट्टा  बाबा धाम के सामने श्याम नगर कच्ची बस्तिया के निवासियों के लिए भी हैं!

 सरकार के द्वारा  कच्ची बस्तियों का सर्वे कराया जा रहा है इनमें इन गरीब परिवारों  को सर्वे में शामिल करके पट्टे दिलाई जावे  व इन कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ! इस मांग को लेकर के सैकड़ों की संख्या में कच्ची बस्ती के निवासियों ने विरोध जताया!
 ज्ञापन में भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक अब्दुल रशीद पठान पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर जिला सह कार्यालय प्रभारी जगदीश सेन युवा नेता गोविंद पारीक कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के सह- संयोजक कल्याण बेरवा व भंवर कोली शहर संयोजक आशुतोष जोशी सांवर रेगर दुर्गा सिंह  जाकिर हुसैन अशोक तिवारी गजराज आचार्य गोविंद वैष्णव हेमराज अरवाल श्याम लाल बेरवा व महिलाएं भी काफी तादाद में उपस्थित थी!

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना