|  भीलवाड़ा हलचल। अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ भीलवाड़ा का चतुर्थ जिला अधिवेशन रविवार को दलपत सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक भवन में आयोजित किया गया।   सम्मेलन में प्रदेश विधुत प्रभारी सी पी शर्मा, राजस्थान विद्युत श्रमिक महामंत्री विजय सिंह  बघेला, सह संघटन मंत्री धरमु पारवानी,अजमेर डिस्कोम श्रमिक संघ महामंत्री नरेंद्र सिंह  राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाष  चौधरी ,भाजपा जिलाध्यक्ष लाल लाल  तेली, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने संबोधित किया।   सम्मेलन में सर्वसमिति से प्रस्ताव पारित किया गया कि निजीकरण ओर ठेका प्रथा को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए, जिससे कि आम जनता को भार वहन करना पड़ रहा है । इस संबंध में विद्युत कर्मचारी 4 अक्टुम्बर से अनिश्चित कालीन धरना करेंगे। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौर ने सर्वसमिति से भीलवाड़ा जिले की कार्यसमिति चुनी।   अध्यक्ष हरीश सुवालका, कार्यकारी अध्यक्ष जुम्मा काठात, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलपत सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष जमना लाल रेगर,विक्रम सिंह,हुकुम सिंह,जगदीश वैष्णव,महामंत्री नरेश जोशी, सयुक्त महामंत्री शम्भु लाल तेली, कन्हैया लाल माली, राजकुमार मीणा ,संघटन मंत्री बनवारी लाल सुमन,कोषाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल चुडिगर, सह कोषाध्यक्ष चंदन सिंह गौड़,प्रचार मंत्री सूर्य प्रकाश लखारा , लेखा शाखा प्रभारी मुबारिक हुसैन, कानूनी सलाहकार श्याम पचौरी,कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी लाल विश्नोई, भगवती नाथ योगी, ओम प्रकाश वर्मा ,नरेश कोठारी, फिरोज खान, पवन चौहान ,समशेर सिंह को बनाया गया है। कार्यक्रम का संचालन जुम्मा काठात ने किया।   |   | 
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें