गुरू वंदन एवं पदरावणी के साथ हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

 


भीलवाडा (हलचल)श्री कामधेनु बालाजी मित्र मंडल एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे गुरू वंदन एवं पदरावणी आयोजन के साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। 

आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे सुखाडिया नगर मलाण क्षैत्र में  स्थित प्राचीन  धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर परिसर मे गुरू वंदन एवं पदरावणी आयोजन रखा गया जिसकी शुरूआत टंकी के बालाजी के संत महंतो सहित अनेक विद्वान पंडितो द्वारा श्री कामधेनु बालाजी के अखंड दीप प्रज्वलन के साथ की गई एवं भव्य संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का आयोजन रखा गया ।

आयोजन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विभाग के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं विहिप के विभागाध्यक्ष श्री मिट्ठू लाल स्वर्णकार तथा विहिप के प्रांत पदाधिकारी ओमप्रकाश बूलिया, बद्री लाल सोमानी, धर्म जागरण के प्रांत पदाधिकारी सत्यनारायण श्रोत्रिय, विहिप विभाग मंत्री गणेश प्रजापत , विहिप जिला मंत्री विजय ओझा के विशिष्ट आतिथ्य मे आरजिया तथा भीलवाडा की कबड्डी टीमो के मध्य एक मैत्री प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमे आरजिया टीम विजेता रही तथा भीलवाडा टीम उपविजेता रही जिन्है नकद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। 

गुरू वंदना एवं पदरावणी आयोजन पर सुमंगल सेवा संस्थान के पदाधिकारी शिव नुवाल, अनिल न्याति, दीपक समदानी, नवनियुक्त पार्षदा श्रीमती मधु शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद के नगर उपाध्यक्ष श्री श्याम लाल ओझा, जगदीश जी शर्मा, बाबू लाल जी गहलोत के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विहिप , बजरंग दल सहित अनेक सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा श्री श्री 108 श्री हरिदास जी महाराज को उनकी पदरावणी पर शाॅल एवं श्री फल भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया गया तथा जिले के बालक बालिकाओं को मंदिर परिसर मे ही कबड्डी की नि:शुल्क कोचिंग सुविधा देने वाले धाकड़ स्पोर्ट्स एकेडमी कोच एवं डायरेक्टर रमेश धाकड़ को शाॅल एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा