जयपुर कांग्रेस में बगावत! पार्टी कैंडिडेट के खिलाफ रमा देवी ने भरा पर्चा, हरकत में दिग्गज नेता

 

जयपुर कांग्रेस में जिला प्रमुख के चुनाव से पहले बगावत हो गई है. पार्टी ने यहां पर प्रमुख पद के लिए सरोज शर्मा को कैंडिडेट बनाया. शर्मा पार्टी के दिग्गज नेता बद्रीनारायण बागड़ा की पुत्रवधू है. वहीं उनके नाम के ऐलान के साथ ही कांग्रेस में सियासी घमासान शुरु हो गया है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस जिला परिषद सदस्य रमा देवी ने जिला प्रमुख पद के लिए पर्चा भर दिया है. बताया जा रहा है कि उनके समर्थन में कई सदस्य है, जिससे आलाकमान की टेंशन बढ़ा दी है. जयपुर बोर्ड बनाने के लिए 26 सीटों की जरुरत है, जबकि कांग्रेस को यहां 27 सीटें मिली थी.

डैमेज कंट्रोल में जुटे दिग्गज- इधर, रमा देवी के पर्चा दाखिल करते ही कांग्रेस दिग्गजों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि पार्टी को डर है कि कहीं कहीं ये बाजी हाथ से निकल न जाए, ऐसे में कांग्रेस आलाकमान उन्हें मनाने की कोशिश में लगा है. बताते चलें कि जयपुर में 51 में से 27 सीट कांग्रेस को और 24 सीट बीजेपी को मिला है.

 आज जिला प्रमुख का चुनाव- राज्य में जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रमुख पद के लिए आज पर्चा दाखिल करना है. छह जिला में पंचायत चुनाव के बाद जिला प्रमुख का बोर्ड बनना है, जबकि 78 जगहों पर पंचायत समिति का बोर्ड बनना है. राजस्थान में शनिवार को मतगणना कर रिजल्ट का ऐलान किया गया था.

रमा देवी सस्पेंड- इधर, कांग्रेस ने रमा देवी को बीजेपी सिंबल से नामांकन करने के बाद सस्पेंड कर दिया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रमा देवी को कांग्रेस से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज