बजरी माफिया कर रहे नदियों का सीना छलनी, प्रशासन नहीं करता कोई बड़ी कार्रवाई

 


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र में अवैध बजरी दोहन से बजरी माफिया के लिए चांदी कूटने का जरिया बना हुआ है | बजरी माफिया रात दिन नदियों से अवैध रूप से बजरी का दोहन करने में लगे हुए हैं | ट्रैक्टर से लेकर ट्रेलर के जरिए बजरी माफिया बजरी को देश प्रदेश से बाहर भेजने में लगे हुए हैं | वही पुलिस व माइनिंग विभाग कभी कभार ही कार्रवाई करता है | कार्रवाई के बाद फिर से बजरी माफिया का वही खेल चल जाता रहता है | बजरी परिवहन करने वाले वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती हैं कि उनके रास्ते में जो भी आता वह उसे कुचल कर आगे बढ़ने से नहीं हिचकिचाते हैं, चाहे वह जानवर हो या फिर इंसान उनको कुचलकर अपने मंजिल तक पहुंच जाते हैं | फिर भी प्रशासन उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर पाता | बड़लियास थाना क्षेत्र बनास नदी, कोठारी नदी, बेड़च नदी में बनास नदी से अवैध बजरी का खेल बिना रोक-टोक आसानी से बजरी एक जगह से दूसरी जगह पर भेजी जा रही हैं | इन बजरी माफिया को न तो पुलिस प्रशासन का डर है और ना ही माइनिंग विभाग का ना जाने ऐसा क्यों ? सवाईपुर क्षेत्र में कोठारी नदी से अब निरंतर अवैध बजरी का दोहन किया जा रहा है | नदी का एक किनारा बड़लियास थाने में है, तो दूसरा किनारा कोटड़ी थाने में है, लेकिन अब तक यहां पर पुलिस प्रशासन या माइनिंग विभाग के द्वारा कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं की गई | जिसके चलते यहां पर बजरी माफिया चांदी कूटने में लगे हुए हैं ||

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना