किसानों की फसलें लगातार बारिश से हुई खराब

 


 

 

 

 

बेरा (भेरूलाल गुर्जर) क्षेत्र आसीन्द ,बनेड़ा ,हुरड़ा पंचायत समितियों के कई गांव इन दिनों लगातार बारिश से किसानों की फसल खराब हो चुकी है । ईरांस , कालियास , सोडार , गड़वालों का खेडा ,रुपाहेली खुर्द , बालेसरिया , हाथीपुरा , जसवंतपुरा ,लांबिया , गागलास  , सरेरी , बांगा का खेडा , गोरा का खेडा सहित रायला  थाना क्षेत्र आसपास के सभी गांव में                     लगातार बारिश से कटी हुई फसलें खराब हो रही है तथा  खड़ी फसलों में नुकसान हो रहा है  । किसान फसलों को सुखाने के लिए कहीं तरह के उपाय कर रहे हैं लेकिन सुबह धूप  निकलती  हैं ओर दोपहर से शाम होते होते बारिश व बूंदाबांदीआकर फसल को गिला कर देती है ।

गागलास ग्राम के किसान सालक राम शर्मा ने बताया कि उड़द , तिल्ली , मूंग , मूंगफली की सभी तरह की फसल बारिश की वजह से नष्ट हो गई है । 30 बीघा जमीन में डेढ़ लाख रुपए खर्च कर फसल बूई लेकिन बारिश समय पर नही हुई जिस्ले बाद प्रगति के प्रकोप से पहले तो कहीं तरह के रोग एवं फसल में बीमारियां फैली जिससे नष्ट हो गई थी लेकिन फिर दवाइयां एवं फसल को बचाने के लिए कहीं तरीके उपाय किए फिर अधिक बारिश कटी हुई फसलों को खराब कर दि ।

 पूरे क्षेत्र में किसान परेशान हैं किसानों पर पहले तो लॉक डाउन की मार से उभरे नहीं और दूसरी ओर किसानों की फसल पर आस टिकी हुई थी कि अबकी बार फसलों में कुछ फायदा मिलेगा लेकिन पहले तो सुख गई थी बिना बारिश फिर तेज बारिश से फसलें गिल्ली एवं रोग होकर खराब हो गई।

  वही ईरांस देवकरण जाट के 5 बिगा उड़द की कटाई के बाद लगातार बारिश के कारण खराब होकर वापिस उड़द की फसल अंकुरित हो ने लग गई है ।

इस प्रकार से क्षत्र के कई किसानों को फसल खराब हो चुकी है ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी