रिवॉल्वर रानी ट्रोल से हुई आहत, नौकरी से दिया इस्तीफा

 

आगरा. आगरा की रिवॉल्वर रानी यानी सिपाही प्रियंका मिश्रा (Constable Priyanka Mishra) का वीडियो सोशल मीडिया पर अभी वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में प्रियंका मिश्रा खाकी पहनकर हाथ में रिवॉल्वर लिए हुए हैं। इसके साथ ही बैक ग्राउंड में म्यूजिक के साथ कुछ डायलॉग बाजी हो रही है, जिस पर प्रियंका एक्टिंग कर रही हैं। डायलॉग है कि हरियाणा और पंजाब तो यूं ही बदनाम हैं, कभी उत्तर प्रदेश आओ, रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हे बताते हैं... इस वीडियो के वायरल होते ही प्रियंका लाइन हाजिर किया गया थाा। इसी बीच लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। नकारात्मक कमेंट के कारण प्रियंका डिप्रेशन में आ गई हैं। उन्होंने आगरा एसएसपी मुनिराज को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, लेकिन अभी उसे मंजूर नहीं किया गया है।

दरअसल, सिपाही प्रियंका मिश्रा आगरा के एमएम गेट थाने में तैनात थीं। उन्होंने पुलिस की वर्दी में रिवॉल्वर के साथ वीडियो बनाया था। जैसे ही उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाला तो वह वायरल हो गया और अधिकारियों ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई प्रियंका मिश्रा का यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि वह सोशल मीडिया की सनसनी बन गई। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ गए। उनके हजारों चाहने वालों ने ढेरों लाइक और कमेंट किए। मात्र एक हफ्ते में इंस्टाग्राम पर उनके 15 हजार फॉलोअर हो गए। वहीं कुछ ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज