कुछ देर में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, आसमान में छाए काले बादल, होगी बारिश


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में रविवार की दोपहर मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर 12 बजे आसमान में काले बादल छाने लगे। 12.30 बजते-बजते आसमान और भी घना हो गया, आसमान को देखकर प्रतीत होने लगा कि काफी तेज बारिश होगी और इसका समय भी काफी रहेगा। हालांकि मौसम विभाग की ओर से पूर्व में ही रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना जताई गई है।

इससे पहले शनिवार का मौसम मिलाजुला रहा। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी मगर तेज बारिश कहीं नहीं हुई। शनिवार की दोपहर में उमस भरी गर्मी भी थी। वैसे दिल्ली में इस माह में अब तक 413.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। इससे पहले वर्ष 1944 में सितंबर माह में 417.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी। इस लिहाज से चार मिलीमीटर बारिश अधिक हो जाने पर बारिश का रिकार्ड ही टूट जाएगा। दिल्ली में इस साल अब तक कुल 1169.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो वर्ष 1964 के बाद सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार इससे पहले साल 1964 में 1190.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

मौसम विभाग की ओर से रविवार व सोमवार को ध्यान में रखते हुए पहले ही येलो अलर्ट जारी किया जा चुका है। यदि इन दो दिनों में अगर अच्छी बारिश हुई तो सितंबर माह में इस साल से पहले वर्ष 1944 में हुई अधिक बारिश का रिकार्ड टूट जाएगा। वैसे भी इस बार अब तक जितनी बारिश हो चुकी है वो अपने आप में एक रिकार्ड ही है। बारिश की वजह से पूरे देश में तमाम जगहों पर बुरे हालात देखने को मिले। सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा यहां तक कि ट्रेनों के संचालन में बी परेशानी हुई। इतनी अधिक बरसात हुई कि ट्रेनों की पटरियां तक दिखनी बंद हो गई जिसकी वजह से कई रूटों पर ट्रेनें लेट चली या उनको कैंसिल तक करना पड़ा। दिल्ली-एनसीआर में थोड़ी सी अधिक बरसात से ही बुरा हाल हो जाता है। ऐसे में यदि बरसात का रिकार्ड ही टूटने वाला है तो स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज