विधानसभा में विपक्ष पढ़ता रहा हनुमान चालीसा, स्पीकर बोले- आसन को फुटपाथ मत बनाइए

 

 रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. भाजपा विधायकों का हंगामा आज भी जारी है. सत्र शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायक हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. इतना ही नहीं, देवघर से बीजेपी विधायक नारायण दास बेलपत्र की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे. सदन में भी पक्ष-विपक्ष में तनातनी हुई. इस दौरान बीजेपी विधायक सदन में भी हनुमान चालीसा पढ़ते रहे. इससे नाराज स्पीकर रबिंद्रनाथ महतो ने कहा कि आसन को फुटपाथ मत बनाइए.

 

झारखंड विधानसभा के मानसूत्र सत्र शुरू होने से पहले ही आज बीजेपी विधायक सदन के बाहर प्रदर्शन करने लगे. हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. देवघर से बीजेपी विधायक नारायण दास बेलपत्र की माला पहनकर सदन पहुंचे और सदन के बाहर प्रदर्शन करने लगे. उनका साथ अन्य बीजेपी विधायकों ने दिया. इस दौरान अन्य बीजेपी विधायक हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. कल भी नमाज के लिए अलग कमरा आवंटिन किए जाने से नाराज बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट पेश हो गया था. बीजेपी विधायक सभी धर्मों के लिए अलग-अलग कमरे आवंटित करने की मांग कर रहे हैं या फिर इस आदेश को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं.

झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र : नहीं चला सदन, स्पीकर ने विपक्ष से कहा मैं चला जाता हूं, आप सदन चला लीजिए

 

सत्र शुरू होने पर भी बीजेपी विधायक शांत नहीं रहे. वे हनुमान चालीस का पाठ करते रहे. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों के बीच तनातनी हुई. इसके बावजूद बीजेपी विधायक हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे. इससे झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबिंद्र नाथ महतो काफी नाराज हो गये. उन्होंने बीजेपी विधायकों से कहा कि आसन को फुटपाथ मत बनाइए. आपको बता दें कि झारखंड बीजेपी के विधायक विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित किये जाने से नाराज हैं. वे इस आदेश को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. इनकी मांग है कि ये आदेश रद्द किया जाए, नहीं तो सभी धर्मों के लिए अलग-अलग कमरे आवंटित किए जाएं. विधानसभा में पूजा के लिए भी अलग कमरे आवंटित हों. इसी कारण विधानसभा में हंगामा जारी है. सदन के अंदर भी बीजेपी के विधायक हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज