राजेन्‍द्र मार्ग में बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित

 


भीलवाड़ा (प्रकाश चपलोत) । राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर की ओर से आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा भीलवाड़ा मे 52 कैन्‍द्रों पर आयोजित की जा रही है। जिसमें 14 हजार 9 सौ 59 परिक्षार्थी भाग ले रहे है। शहर के राजकीय उच्च माध्‍यमिक विद्यालय राजेन्‍द्र में भी परीक्षा का आयोजन कोरोना गाइड लाइन के अनुसार किया जा रहा है। जिसमें परिक्षार्थियों को मास्‍क, सेनेटाजर और सॉशल डिस्‍टेसिंग की पालना करते हुए ही प्रवेश दिया जा रहा है। परिक्षा से पहले विद्यालय के अध्‍यापकों ने प्रधानाचार्य श्‍याम लाल खटीक का जन्‍मोत्‍सव मनाया। जिसमें प्रधानाचार्य को तिलक लगा केक कटवाकर मुमन्‍टों भी दिया गया। इस दौरान उन्‍होने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।  
              बीएड प्रवेश परिक्षा राजेन्‍द्र मार्ग स्‍कुल प्रभारी अटल बिहारी वैष्‍णव ने कहा कि आज पीटीटीई और दो वर्षिय बीएड प्रवेश परिक्षा का आयोजन किया गया। विद्यालय सेन्‍टर पर 480 परिक्षाथियों ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया है। परिक्षार्थियों को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार थर्मल स्‍क्रेनिंग करके ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ परिक्षार्थियों में सॉशल डिस्‍टेसिंग के लिए 20 कमरों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा