शिक्षको का किया सम्मान
भीलवाड़ा ।महेश प्रगति संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आज एमपीएस पब्लिक स्कूल छापरी;भीलवाड़ा में विद्यालय के शिक्षको का सम्मान किया गया। शाला प्रधान रेखा लोहिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के मुख्य संरक्षक ट्रस्टी श्रीगोपाल राठी एवं उपाध्यक्ष भैरू लाल काबरा हरिनारायण मोदानी कोषाध्यक्ष कँवर लाल पोरवाल तथा मंत्री सुशील मरोटिया ने उपस्थित सभी गुरुजनो का दुपट्टा एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें