कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी, हाथ-पैर पड़े सुन्न, जानें पूरा मामला

 


उत्तर प्रदेश के ललितपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 22 वर्षीय एक व्यक्ति, जिसे कोविड -19 वैक्सीन दी गई थी, उसके दाहिने हाथ और पैर में लकवा मार दिया था. जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि जिस सुई से टीका लगाया गया था, वह टूट गई और टीकाकरण के बाद भी उसके शरीर में बनी रही. इसलिए, खुराक दिए जाने के बाद उसकी हालत और खराब हो गई. हालांकि डॉक्टरों ने सुई निकाल दी है, फिर भी मरीज का दाहिना हाथ और पैर अभी भी लकवाग्रस्त है, जिसकी वजह से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बनौनी गांव निवासी इंद्रेश अहिरवार को नौ सितंबर को गांव के एक स्कूल में आयोजित टीकाकरण शिविर में कोविड वैक्सीन लगवायी थी. वैक्सीन लगने के कुछ घंटे बाद ही उसे बुखार आ गया. साथ ही हाथ में छाले पड़ गए. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ.

इंद्रेश के मुताबिक, 13 सितंबर को अचानक उसे दाहिने हाथ में सुन्नपन महसूस होने लगा और वह जिला अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर के पास गए. डॉक्टर ने जब उसकी जांच की तो उसके हाथ में सुई चुभ रही थी. सीटी स्कैन से पता चला कि सुई अभी भी वहीं थी.

सीटी स्कैन और एक्स-रे की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने 18 सितंबर को ऑपरेशन की मदद से सुई को सफलतापूर्वक निकाल लिया, लेकिन आदमी को राहत नहीं मिली. उसका दाहिना हाथ और पैर अभी भी काम नहीं कर रहा था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

सीएमओ डॉ. गोविंद प्रसाद शुक्ला ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी मामला निकलकर आएगा, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज