आज घोषित होंगे राजस्थान प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे

 

 

नई दिल्ली, । राजस्थान सरकार के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के समन्वयक, प्री डी.एल.एड. परीक्षा एवं पंजीयक कार्यालय द्वारा शिक्षा विभागीय परीक्षाओं के अंतर्गत प्री. डी.एल.एड. परीक्षा 2021 के नतीजों की घोषणा आज, 27 सितंबर 2021 को की जानी है। राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा साझा किये गये अपडेट के अनुसार, प्री डी.एल.एड. रिजल्ट 2021 की घोषणा आज दोपहर 1 बजे की जानी है। विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में घोषित किये जाने वाले राजस्थान प्री डी.एल.एड. एग्जाम 2021 रिजल्ट की घोषणा के बाद परीक्षा में सम्मिलित हुए, परीक्षार्थी अपने नतीजे परीक्षा पोर्टल, predeled.com पर चेक कर पाएंगे।

उम्मीदवारों को अपना राजस्थान प्री डी.एल.एड. रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद एक्टिव किये जाने वाले सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पज पर अपने विवरण (रोल नंबर, पासवर्ड, आदि) भरकर सबमिट करने होंगे। इसके बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट और स्कोर स्क्रीन पर देख पाएंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

बता दें कि राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2021 का आयोजन 31 अगस्त 2021 को किया गया था। परीक्षा का आयोजन राजस्थान के उच्च शिक्षा संस्थानों में दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड.) में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु किया गया था। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं थी और इसमें मेंटल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, टीचिंग एप्टीट्यूड और अंग्रेजी, संस्कृत एवं हिंदी में लैंग्वेज एबिलिटी से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये थे।

राजस्थान के सरकारी और निजी अध्यापक शिक्षा संस्थानों में डीएलएड सामान्य / डीएलएड संस्कृत (पूर्व नाम बीएसटीसी) कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से 10 जुलाई 2021 तक चली थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी