पांसल से कलेक्ट्रेट तक दांडी यात्रा कर नरेगा मजदूर ने मांगी मजदूरी, एक साल से नहीं मिला पैसा, सीईओ ने दिये जांच के आदेश

 

  भीलवाड़ा संपत माली। शहर के नजदीकी पांसल गांव के एक युवक ने नरेगा की एक साल से बकाया मजदूरी नहीं मिलने से शनिवार को पांसल से कलेक्ट्रेट तक दांडी यात्रा की। साथ ही इस अद्र्धनग्न मजदूर युवक ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर बकाया मजदूरी दिलाने की मांग की साथ ही सिस्टम पर सवाल भी खड़े किये। उधर, जिला परिषद सीईओ ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। 
पांसल निवासी हंसराज पुत्र बालू गाडरी ने हलचल को बताया कि वह पांसल ग्राम पंचायत के अधीन एक साल से नरेगा कार्य पर मजदूरी कर रहा है। इस अवधी में उसकी एक मात्र छुट्टी है, लेकिन इस काम का उसे अब तक भुगतान नहीं किया गया। गाडरी ने कहा कि मजदूरी की मांग को लेकर वह पूर्व में भी कलेक्टर से मिलने आया था, लेकिन उसे तीन घंटे इंतजार के बाद भी नहीं मिलने दिया गया। गाडरी ने सरकारी सिस्टम पर भी सवाल उठाये हैं। यहां तक की उसने बैंक वालों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाये हैं। इससे पहले यह युवक पैदल ही पांसल से अद्र्धनग्नावस्था में कलेक्ट्रेट तक पहुंचा। 
उधर, इस मामले को लेकर जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बैरवा ने हलचल को बताया कि हंसराज गाडरी से जुड़े इस मामले में जांच के लिए विकास अधिकारी सुवाणा और एईएन को तलब किया है। ये अधिकारी आज टीम के साथ में इस बात की जांच करेंगे कि हंसराज को भुगतान क्यूं नहीं हुआ है। अगर किसी दस्तावेज की कमी और गलती से पेमेंट नहीं हुआ है तो उसे ठीक करवायेंगे। यदि किसी कर्मचारी की गलती की वजह से यह भुगतान नहीं हुआ तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच रिपोर्ट मंगलवार तक मंगवाई जायेगी और अगर इसका वाकई अगर भुगतान नहीं हुआ तो भुगतान करवाया जायेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना