पांसल से कलेक्ट्रेट तक दांडी यात्रा कर नरेगा मजदूर ने मांगी मजदूरी, एक साल से नहीं मिला पैसा, सीईओ ने दिये जांच के आदेश
भीलवाड़ा संपत माली। शहर के नजदीकी पांसल गांव के एक युवक ने नरेगा की एक साल से बकाया मजदूरी नहीं मिलने से शनिवार को पांसल से कलेक्ट्रेट तक दांडी यात्रा की। साथ ही इस अद्र्धनग्न मजदूर युवक ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर बकाया मजदूरी दिलाने की मांग की साथ ही सिस्टम पर सवाल भी खड़े किये। उधर, जिला परिषद सीईओ ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें