भीलवाड़ा-चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश और गिर पड़ी महिला, आरपीएफ की लेडी कांस्टेबल सुलोचना ने बचाई जान

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। रेलवे सुरक्षा बल की एक महिला कांस्टेबल सुलोचना ने भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया है। दरअसल महिला चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश कर रही थी, तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने ही वाली थी कि रेलवे सुरक्षा बल की इस महिला कांस्टेबल ने तुरंत आकर उसे बचा लिया। यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।  
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी महावीर खोईवाल ने हलचल को बताया कि घटना 26 सितंबर की है। ट्रेन, इंदौर-जौधपुर (04802) इंदौर से भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन के एक कोच में सवार महिला पानी पीने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरी। 
यह महिला वाटरकुलर के नजदीक पहुंची ही थी कि ट्रेन रवाना हो गई। यह देखकर महिला बिना पानी पीये ही दौड़कर कोच के पास पहुंची और चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास करने लगी, तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी। महिला ट्रेन की चपेट में आती, इससे पहले ही नजदीक ही खड़ी आरपीएफ की महिला कांस्टेबल सुलोचना ने दौड़ लगाई और त्वरित कार्रवाई कर इस महिला की जिंदगी बचा ली। उधर, इस घटना को देख रहे प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गये। बाद में इन लोगों ने महिला कांस्टेबल सुलोचना का धन्यवाद ज्ञापित किया। 
बता दें कि रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर लगे सीसी टीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत