विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, कानूनी अधिकार सहि‍त कई योजनाओं की दी जानकारी

 

  राजसमन्द ।  अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द मनीष कुमार वैष्णव के निर्देशानुसार पैरालिगल वाॅलेन्टियर भावेश जोशी एवं  रोहित खटीक द्वारा कस्तुरबा गांधी छात्रावास उपली ओड़न, जनजाति बालिका छात्रावास नाथुवास नाथद्वारा, नरेगा कार्यस्थल ग्राम पंचायत धांयला व ग्राम पंचायत कुंठवा पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाकर आमजन को राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, स्थाई लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, नालसा एवं रालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उक्त योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट्स आदि भी वितरित किये गये। 
        इसी प्रकार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द मनीष कुमार वैष्णव द्वारा नेगडिया टोल नाका पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें टोल नाका पर कार्यरत कर्मचारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे। मनीष कुमार वैष्णव द्वारा राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम 2011, स्थाई लोक अदालत, लोक अदालत, मध्यस्थता, रालसा योजनाओं एवं नालसा योजनाओं, महिलाओं व बालकों के कानूनी अधिकार, बंदियों के कानूनी अधिकार, लोक कल्याणकारी योजनाओं, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, श्रम कानूनों, पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, डाकघर में संचालित निशुल्क विधिक सहायता से संबंधित योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित प्रतिकर स्कीम से संबंधित पुस्तकें वितरित की गई एवं मास्क वितरित किये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय के अलावा सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्य प्रकाश त्रिपाठी, देलवाड़ा पुलिस थाना के स्टाॅफगण आदि उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत