हरतालिका तीज पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना एवं बधाई संदेश

 

अखंड सौभाय का पावन पर्व हरतालिका तीज कल 09 सितंबर 2021 दिन गुरुवार को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुहान महिलाएं और कुंवारी युवतियां माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की विधि विधान से पूजा करेंगी। सुहागन महिलाएं सुखी दांपत्य जीवन और पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखेंगी, वहीं कुंवारी युवतियां मनचाहे वर के लिए यह व्रत रखेंगी। सबसे कठिन व्रतों में से एक हरतालिका तीज की पूजा में सुहाग की सामग्री की प्रमुखता होती है। लोग अपने प्रियजनों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों, दोस्तों आदि को हरतालिका तीज के इस पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजते हैं। तो देर किस बात की है, जागरण अध्यात्म हरतालिका तीज के बधाई और शुभकामना संदेश लेकर आया है, आप भी अपने प्रियजनों को ये बधाई संदेश भेजें। उनके जीवन में भी खुशहाली आए, उन पर भी भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा हो।

हरतालिका तीज 2021 की बधाई एवं शुभकामना संदेश

माथे पर बिंदिया, मांग में सुहाग की निशानी हो,

हाथों में रची हो पिया के नाम की मेहदी,

हा​थों में लाल रंग का चूड़ा हो,

चुनरी रहे हमेशा लाल, होंठों पर मुस्कान हो,

आप पर मां पार्वती और भगवान शिव का सदा अशीर्वाद हो।

हरतालिका तीज 2021 की हृदय से शुभकामनाएं!

अखंड सौभाग्य का व्रत है हरतालिका तीज,

मां पार्वती और भगवान शिव पूरी करें मनोकामनाएं अनके,

मनचाहा वर दें, पति को दें लंबी उम्र,

सुख, सौभाग्य और संतति दें,

हरे लें सारे दुख और क्लेश।

हरतालिका तीज 2021 की बहुत-बहुत बधाई!

jagran

तीज का त्योहार आपकी जीवन में खुशियां लेकर आए,

जीवनसाथी संग, बच्चों के लिए भी सेहत का वरदान लाए।

आपको और आपके पूरे परिवार को

हरतालिका तीज 2021 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

व्रत हरतालिका तीज का है बहुत ही प्यार का,

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,

बिछिया पैरों में, हो माथे पर बिंदिया,

हर जन्म में मिलन हो, हमारे पिया।

Happy Hartalika Teej 2021!

मां पार्वती आपको सुख, शांति और समृद्धि दें,

खुशियां अपार, सेहत और धन का वरदान दें।

आप पर हो शिव जी की विशेष कृपा,

जीवन से दूर हो दुख और दरिद्रता।

हरतालिका तीज 2021 की हार्दिक बधाई!

तीज है उमंग का त्योहार,

फूल खिले हैं बागों में,

बारिश की है फुहार,

दिल से आपको हो मुबारक,

प्यारा ये हरतालिका तीज 2021 का त्योहार!

Happy Hartalika Teej 2021!

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत