भीलवाड़ा में इको-फ्रैंडली गणेश जी की तैयार हो रही है मूर्तियां
भीलवाड़ा (हलचल) । आलोक ललित कला संस्था में महिलाएं और बच्चों द्वारा कलाकारों की देखरेख में इको-फ्रैंडली गणेश जी की मूरत तैयार की जा रही है। संस्था के संस्थापक और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंटेम्प्ररी कलाकार सौरभ भट्ट द्वारा निर्दिष्ट इको फ्रेंडली गणेश की मूर्त को कलाकार नलिनी शर्मा, अमोल और सौरभ भट्ट की कड़ी मेहनत से इस मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें