शहर में फिर चोरी, अब ऑटोमोबाइल शॉप में दिखाये हाथ, व्यापारी सकते में

 


 भीलवाड़ा हलचल। शहर में राजेंद्र मार्ग रोड़ स्थित एक व्यवसायिक परिसर में एक साथ 5 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग भी नहीं लगे थे कि इससे पहले एक बार फिर चोरों ने एक और वारदात को बीती रात अंजाम दिया। वारदात साबुन मार्ग स्थित एक ऑटो मोबाइल शॉप में हुई। पुलिस की माने तो अभी यह साफ नहीं हो पाया कि इस शॉप से चोर कितना कैश ले गये। कैश मिलान के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। फिल्हाल पुलिस ने वारदातस्थल का जायजा लेते हुये जांच शुरू कर दी है। वहीं शहर में बढ़ती चोरियों से व्यापारी सकते में हैं। 
कोतवाली पुलिस के अनुसार साबुन मार्ग स्थित जैथलिया ऑटो मोबाइल शॉप में बीती रात चोर छत पर लगा लोहे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और सार-संभाल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह शॉप खुलने पर वारदात का पता चल पाया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। हैडकांस्टेबल मुकेश कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदातस्थल का जायजा लिया। हैडकांस्टेबल मुकेश का कहना है कि व्यापारी ने कैश चोरी होने की बात कही है, लेकिन कैश कितना चोरी गया। इसका खुलासा व्यापारी द्वारा कैश का मिलान कर रिपोर्ट देने के बाद ही हो पायेगा। पुलिस ने यह भी बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला एक चोर सीसी टीवी कैमरे में कैद मिला है, जिसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। 
यहां उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही राजेंद्र मार्ग रोड़ स्थित एक व्यवसायिक परिसर में अकेले चोर ने करीब 5 दुकानों के ताले चटका दिये। इनमें से दो-तीन दुकानों से चोर नकदी, चांदी की मूर्तियां, मोबाइल, सिक्के व कंप्यूटर उपकरण चुरा ले गये थे। इस वारदात का खुलासा भी अभी पुलिस नहीं कर पाई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत