चोरों ने वारदात करने के बाद दुकान में किया डांस

 

उदयपुर, । चोरी के बाद चोरों के डांस करने का वीडियो यहां वायरल हो रहा है। मामला उदयपुर जिले के खेरवाड़ा कस्बे का है, जहां चोरों ने ड्राई फ्रूट्स की दुकान में सेंधमारी की और बाद में सभी नृत्य करने लगे। चोर दुकान से लाखों रुपए कीमत के ड्राई फ्रूट्स तथा गल्ले में रखी नकदी चुराकर ले गए।

घटना शनिवार रात की है लेकिन इसका पता सोमवार सुबह उस समय लगा जब दुकान मालिक ने दुकान खोली। उसने दुकान का सामान बिखरा देखा और ड्राई फ्रूट्स के अलावा गल्ले से नकदी गायब थी। इसकी सूचना पुलिस को दी तो दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमें पता चला कि चोरों ने दुकान में खिड़की के रास्ते चोरी की। उन्होंने खिड़की उखाड़ ली थी।

पुलिस के मुताबिक खेरवाड़ा कस्बे के राणी छाणी मार्ग पर मोक्ष धाम के सामने एमएम एजेंसी किराना दुकान में यह वारदात हुई। चोरों ने दुकान में बिक्री के लिए रखे गए काजू, बादाम के अलावा सिगरेट, गुटखा, तंबाकू के सैकड़ों पैकेट्स पार कर लिया। जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। इसके अलावा चोर गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखी हजारों की नकदी भी चुरा ले गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत