चोरों ने वारदात करने के बाद दुकान में किया डांस

 

उदयपुर, । चोरी के बाद चोरों के डांस करने का वीडियो यहां वायरल हो रहा है। मामला उदयपुर जिले के खेरवाड़ा कस्बे का है, जहां चोरों ने ड्राई फ्रूट्स की दुकान में सेंधमारी की और बाद में सभी नृत्य करने लगे। चोर दुकान से लाखों रुपए कीमत के ड्राई फ्रूट्स तथा गल्ले में रखी नकदी चुराकर ले गए।

घटना शनिवार रात की है लेकिन इसका पता सोमवार सुबह उस समय लगा जब दुकान मालिक ने दुकान खोली। उसने दुकान का सामान बिखरा देखा और ड्राई फ्रूट्स के अलावा गल्ले से नकदी गायब थी। इसकी सूचना पुलिस को दी तो दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमें पता चला कि चोरों ने दुकान में खिड़की के रास्ते चोरी की। उन्होंने खिड़की उखाड़ ली थी।

पुलिस के मुताबिक खेरवाड़ा कस्बे के राणी छाणी मार्ग पर मोक्ष धाम के सामने एमएम एजेंसी किराना दुकान में यह वारदात हुई। चोरों ने दुकान में बिक्री के लिए रखे गए काजू, बादाम के अलावा सिगरेट, गुटखा, तंबाकू के सैकड़ों पैकेट्स पार कर लिया। जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। इसके अलावा चोर गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखी हजारों की नकदी भी चुरा ले गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना