अवैध रूप से बजरी परिवहन पर राशमी एसडीएम की बड़ी कार्रवाई दो डंपर सहित एक ट्रेलर जब्त,

 


राशमी ।(कैलाश चन्द्र सेरसिया) अवैध बजरी खनन के खिलाफ उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत ने शनिवार मध्य रात्रि को पंचायत समिति मार्ग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डंपर एवं एक ट्रेलर को जब्त किए । इससे पूर्व चालक इन वाहनों को सड़क पर छोड़ भाग निकले। वही रविवार को खनिज विभाग ने मैदाखेड़ी के निकट बजरी लदे एक ट्रैक्टर - ट्रॉली को जब्त किया हैं । इन दिनों अवैध बजरी खनन पर प्रशासन की पैनी नजर होने से बजरी माफियाओं की नींद उड़ी हुई हैं । खनिज विभाग ने चारों वाहनों पर कुल 7 लाख 64 हजार 900 रुपए जुर्माना निर्धारित किया हैं । एसडीएम हरिसिंह शेखावत ने बताया कि शनिवार मध्य रात्रि उन्हें सूचना मिली कि बजरी लदे वाहन उपरेड़ा की ओर से पंचायत समिति चौराहे की ओर आ रहे हैं । जिस पर कस्बे व पंचायत समिति चौराहे के बीच स्थित भैरुजी बावजी स्थान के यहां पहुंचे । जहां सामने से बजरी लदे दो डंपर व एक ट्रेलर आता दिखाई दिए लेकिन वाहन चालक उपखंड अधिकारी की गाड़ी को सामने देखकर तीनों वाहनों छोड़ भाग निकले। एसडीएम ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने बजरी से भरे दो डंपरो को कड़ी मशक्कत के साथ पंचायत समिति परिसर में एवं एक ट्रेलर को कोर्ट के समीप पेट्रोल पंप खड़ा करवाया।जिसकी रात भर पुलिस चौकसी में लगी रही । वही रविवार को बजरी से भरे ट्रेलर को पहुंना पुलिस चौकी खड़ा करवाया हैं । दुसरी ओर एसडीएम की सूचना पर खनिज विभाग के सर्वेयर जमुना शंकर गुर्जर राशमी पहुंचे । उन्होनें प्रत्येक डंपर पर 2 लाख 10 हजार 500 रूपए एवं ट्रेलर पर 2 लाख 17 हजार 500 रूपए एवं ट्रैक्टर ट्रॉली पर 1 लाख 26 हजार 400 रुपये जुर्माना निर्धारित किया है । साथ ही डंपर व ट्रेलर पर परिवहन विभाग की कार्रवाई के लिए उन्हें भी सूचित किया जाएगा । इधर , एसडीएम शेखावत ने कहा कि कार्रवाई के बाद डंपर , ट्रेलर को छोड़ने के लिए रात में खूब दबाव आया ओर कईयों ने उन्हें फोन भी किए , लेकिन एसडीएम ने बिना किसी दबाव में आते हुए कार्रवाई की । यह मामला रविवार को राशमी में चर्चा का विषय बना रहा । शेखावत ने बताया कि बजरी के अवैध खनन , परिवहन व भंडारण पर भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा