ब्रेक फेल होने से ट्रेलर पलटा, चालक सहित तीन चोटिल
राजसमंद । देसूरी नाल के पंजाब मोड़ में एक ट्रेलर के ब्रेक फेल होने से पलट गया। इस हादसे में वाहन चालक सहित तीन जने चोटिल हो गए। घटना के अनुसार ट्रेलर केलवा से मार्बल भर सांचोर जा रहा था। तभी ट्रेलर के ब्रेक फेल होने से वाहन बेकाबू होकर पलट गया। ट्रेलर में वाहन चालक,खलासी व मार्बल खरीददार को चोंटे पहुंची। सूचना मिलने पर चारभुजा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए चारभुजा अस्पताल ले गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें