बजी स्कूल की घंटी तो हर चेहरे पर छाई मुस्कान
भीलवाड़ा हलचल प्रहलादतेली कोरोना के कारण बंद स्कूलों में सोमवार को घंटी बजी तो बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। अब तक घरों में ऑनलाइन अध्ययन कर रहे कक्षा छह से आठ तक के बच्चे कक्षा नवमीं से बारहवीं तक स्कूल खुलने के बाद से ही विद्यालय जाने को आतुर हो रहे थे। इसी आतुरता के कारण कोरोना के बाद स्कूल जाने के लिए सुबह बच्चे अपने आप ही जल्दी उठे और स्कूल की यूनिफार्म पहनकर तैयार हो गए। अभिभावकों की दिनचर्या भी बच्चों के स्कूल खुलने से बदल गई। जो लोग अब तक सुबह सात बजे बिस्तर छोड़ रहे थे। उन्होंने सुबह पांच- छह बजे बिस्तर छोड़ा और बच्चों को तैयार करने के साथ उनके लिए लंच तैयार किया। स्कूल प्रशासन ने सरकार की गाईड़ लाईन के अनुसार बच्चों को शोसल डिस्टेंस के साथ ही मास्क व स्नेटराईज के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया। बच्चों का स्वागत मजा आ गया कोरोना के बाद दोस्तों से बात करनी होती थी तो पापा का मोबाइल ही उपयोग कर रहा था। आज स्कूल खुलने पर दोस्तों से मिलकर मजा आ गया। ऑनलाइन पढऩे पर समझ में कम आता था। अब कक्षा में बेहतर पढ़ाई होगी। आकाश, छात्र, कक्षा आठ बच्चों के टीका लगने से पहले बुलाया बच्चों का अध्ययन होगा बेहतर |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें