जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, प्रधानमंत्री को सौपा ज्ञापन

 

चित्तौडगढ । जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पिछले 7 वर्ष से संघर्षरत सामाजिक कार्यकर्ता जयपाल ओड ने नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहूंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन सौंपा। यह जानकारी देते हुए कमलेश पारीक ने बताया कि जयपाल ओड ने 21 सितम्बर को नई दिल्ली पहूंचकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
पारीक ने बताया कि ओड़ गत 7 वर्षो से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे हैं। उन्होने अपनी मांग मनवाने के लिए पूर्व में गत 4 अगस्त 2018 को खुन से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को सौपा था। जबकि 14 सितम्बर 2016 को बोजुन्दा मे टॉवर पर चढकर प्रदर्शन किया था व 11 फरवरी 2018 को निम्बाहेड़ा रोड किसानभवन के सामने मांग नही मानने पर टॉवर पर चढकर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की थी।
जनसंख्या नियंत्रण कानून का मुद्दा लेकर लगातार इसे लागू करने की मांग करने पर सुदर्शन न्यूज चेनल के चेयरमेन सुरेश चौहान व केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह व अठांवले जी ने रामलीला मैदान नई दिल्ली मे सम्मान पत्र देकर सम्मानीत किया हैं। ओड़ 16 बार प्रधानमंत्री कार्यालय पहूंच कर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं। जयपाल ओड चाहता है कि भारत के हर नागरिक को अच्छी हवा मिले, अच्छा पानी मिले और अच्छा भोजन मिले और सबको पक्का मिले इसी को लेकर जनसंख्या कानून की मांग करता हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना