बैल पर कुल्हाड़ी से हमला, ग्रामीणों में आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस
भादू ( भेरुलाल गर्ग ) मांडल थाना क्षेत्र के समेलिया गांव में गुरुवार रात को अज्ञात व्यक्ति ने एक बैल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे गांव में माहौल गरमा गया। सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पहुंची। घटना का पता चलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए तथा आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया। थाना अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद बैल को पकड़ कर उसके शरीर से कुल्हाड़ी निकाली और बेल का उपचार कराया। पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें