रायला में जलझूलनी एकादशी पर निकाली शोभायात्रा
रायला (लकी शर्मा) । भीलवाड़ा के रायला में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाने वाला जलझूलनी एकादशी का पर्व गुरुवार को रायला में धुमधाम से मनाया गया। एकादशी के अवसर पर चारभुजा नाथ जी को सभी श्रदालु ने मिलकर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा चारभुजा मंदिर से शुरू होकर सदर बाजार, सब्जी मंडी से रायला तालाब की पाल पहुचे। पूरे रास्ते पर भजन कीर्तन गाते हुए छोगाला छेल की जय सांवरिया सेठ की जय लक्ष्मी नाथ भगवान की जय सभी भगवान की जय कार के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जहां पर विभिन्न परंपराओ का निर्वहन करते हुए आरती करने के बाद भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को स्नान करवाने के बाद महाआरती के बाद ग्रामीणों में प्रसाद का वितरण किया गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें