चावला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, इस तरह दिया वारदात को अंजाम

 

जयपुर,। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की कंसल्टेंट एजेंसी के सलाहकार राजेंद्र चावला की हत्या के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। चावला की हत्या के आरोप में पकड़े गए शूटर धर्मेंद्र ने फरार चल रहे अपने साथी का नाम रामदया बताया है। उसने बताया कि चावला की हत्या के लिए काम ली गई पिस्टल रामदया के पास है। चावला की हत्या करने के बाद धर्मेंद्र और रामदया जयपुर से गुरुग्राम तक बस से पहुंचे और फिर वहां से अलग-अलग हो गए। धर्मेंद्र ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपित ई-5 इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के एमडी करणदीप श्योराण ने उन्हें पिस्टल उपलब्ध कराई थी। करणदीप को हथियार रखने का शौक है।इस कारण वह अपनी कंपनी में कार्यरत बिहार निवासी इंजीनियर शेखर से कई बार अवैध हथियार मंगवा चुका है। पुलिस को आशंका है कि करणदीप के पास बड़ी संख्या में हथियार हो सकते हैं। इस मामले में पकड़े गए

करणदीप की कंपनी के इंजीनियर नवीन, जय शर्मा और शूटर धर्मेंद्र से की गई पूछताछ में सामने आया कि वारदात के दो दिन पहले 24 अगस्त की रात को कंपनी के इंजीनियर पीयूष के जन्मदिन की पार्टी के दौरान चावला की हत्या करने की योजना बनाई गई थी। उसके अगले दिन 25 अगस्त को करणदीप के विश्वस्त विकास ने धर्मेंद्र को बुलाकर चावला की हत्या करने की बात कही। विकास ने इससे पहले करणदीप से 15 लाख में सौदा पक्का किया था। धर्मेंद्र 11 सितंबर तक जयपुर पुलिस के रिमांड पर है।

विकास ने बनाई योजना

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राम सिंह शेखावत ने बताया कि हत्या का मुख्य सूत्रधार करणदीप है। इस वारदात को अंजाम देने की पूरी योजना विकास ने बनाई थी। पकड़े गए आरोपितों से हुई पूछताछ में सामने आया कि नवीन और विकास के साथ कार में जयपुर पहुंचते ही धर्मेंद्र व रामदया ने अफीम मांगी, लेकिन अफीम उपलब्ध नहीं होने पर दोनों ने एक-एक सिगरेट का पैकेट कार में पिया था। इसके बाद करणदीप की कंपनी के इंजीनियर विकास, अमित, नवीन एनएचएआइ के वैशाली नगर स्थित दफ्तर में चावला व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होने चले गए। विकास ने दोनों शूटर्स को मौका दिखाते हुए इशारा मिलते ही चावला की हत्या करने की बात कही।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत