समय पर पीएचसी नहीं पहुंची डॉक्टर, वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीण करते रहे इंतजार, हुआ हंगामा, लौटना पड़ा डॉक्टर को

 

 भीलवाड़ा हलचल। खैराबाद पीएचसी पर डॉक्टर के नहीं पहुंचने से वैक्सीन  वैक्सीनेशन के लिए आये ग्रामीणों को ढाई घंटे इंतजार करना पड़ा। बाद में डॉक्टर के पहुंचने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर पीएचसी पर तालाबंदी की चेतावनी दे डाली। हंगामे के चलते डॉक्टर बिना ड्यूटी ज्वॉइन किये वहां से लौट गई। बाद में चिकित्साकर्मियों ने वैक्सीनेशन शुरू किया। 
  ग्राम पंचायत खैराबाद विधायक प्रतिनिधि रामलाल गाडरी ने हलचल को बताया कि हमारे यहां पीएचसी हॉस्पिटल स्वीकृत  हुए 6 महीने हो गए।  एक डॉक्टर को लगा रखा है। यहां चार बार वैक्सीनेशन हो चुका है, लेकिन यह डॉक्टर कभी समय पर नहीं आई। सोमवार को भी वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों को समय दिया गया है। ग्रामीण काम-काज छोड़कर सेंटर पर पहुंच गये, लेकिन 11.15 बजे तक डॉक्टर नहीं आई। डॉक्टर को कॉल भी किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। 
ऐसे में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर, डॉक्टर 11.20 बजे करीब पीएचसी पहुंची। इसे लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने डॉक्टर के समय पर नहीं पहुंचने से हंगामा कर दिया। हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने डॉक्टर पर समय पर पीएचसी नहीं पहुंचने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने डॉक्टर से उनके ड्यूटी टाइम को लेकर सवाल-जवाब किये तो डॉक्टर ने डयूटी टाइम सुबह नौ से शाम 5 बजे बताया। काफी बहस के बाद ग्रामीणों ने डॉक्टर को ड्यूटी भी करने से मना कर दिया और पीएचसी पर तालाबंदी की चेतावनी दी।  हंगामे के बाद डॉक्टर वहां से लौट गई। डॉक्टर व ग्रामीणों के बीच हुई बहस का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया है। उधर, डॉक्टर के जाने के बाद  पीएचसी पर तैनात कर्मचारियों ने साढ़े ग्यारह बजे बाद वैक्सीनेशन शुरू किया। हलचल ने डॉक्टर से मामले में जानकारी लेना चाही, लेकिन डॉक्टर ने कॉल रिसीव नहीं किया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत