अवैध कॉम्पलेक्सों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिया जाने वाला धरना स्थगित
भीलवाड़ा (हलचल) भीलवाड़ा शहर में अवैध निर्माण और अवैध कॉम्पलेक्सों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा के पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया द्वारा सोमवार से दिया जाने वाला अनिश्चित धरना आयुक्त दुर्गा कुमारी द्वारा 15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन देने पर स्थगित कर दिया गया है। सिसोदिया ने बताया कि अगर 15 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो वे फिर धरने पर बैठ जायेंगे। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा में अवैध निर्माण और अवैध व्यावसायिक परिसरों के खिलाफ सिसोदिया ने पहले भी एक दिवसीय धरना दिया था और आज से फिर अनिश्चित धरना देने की चेतावनी दी थी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें