चित्तौडग़ढ़ के चार तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 1 किलो 60 ग्राम अफीम बरामद, दो बाइक जब्त

 


 भीलवाड़ा हलचल। प्रताप नगर पुलिस ने चित्रगुप्त सर्किल से देवनारायण सर्किल पर नाकाबंदी कर एक बाइक पर सवार चित्तौडग़ढ़ जिले के तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक किलो अफीम बरामद की है। वहीं एक अन्य बाइक से एस्कॉर्ट करते तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के अनुसार, प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा को शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि चित्तौडग़ढ़ पासिंग दो बाइक, जिनमें एक पर एक, जबकि दूसरी पर तीन लोग सवार है। इस बाइक की डिक्की में अफीम रखी है। जो किसी व्यक्ति को बैचने के लिए ये लोग जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चित्रगुप्त सर्किल से देवनारायण सर्किल की ओर आने वाले रोड़ पर नाकाबंदी की।  शाम 7.55  पर मुखबीर के बताये अनुसार चित्रगुप्त सर्किल की तरफ  से दो बाइक आती नजर आई। आगे वाली बाइक पर एक व्यक्ति, जबकि पीछे वाली बाइक पर तीन लोग बैठे थे। ये लोग कुछ दूर पहले रुके और पुन: उसी रास्ते पर जाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर पकड़ा। पूछताछ में एक आरोपित ने खुद को संपत कुमार पुत्र कल्याणदास वैष्णव निवासी बर्नियास, पारसोली हाल राजपुरा व दूसरी बाइक पर सवार तीनों व्यक्तियों ने पूछताछ में तेजपाल पुत्र शंभुलाल कुमावत निवासी राजपुरा, प्रकाश कुमार पुत्र देवीलाल कुमावत राजपुरा व मनोज पुत्र श्यामलाल लौहार निवासी मोतीपुरा पारसोली, चित्तौडग़ढ़ बताया। पुलिस ने बाइक की डिक्की की जांच की तो उसमें अफीम मिली। तौल करवाने पर अफीम एक किलो साठ ग्राम पाई गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर दोनों बाइक व अफीम जब्त कर ली।  प्रताप नगर थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के इस मामले की अग्रिम जांच कोतवाल डीपी दाधीच को सौंपी गई है। 

ये थे टीम में
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देशन में एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के सुपरविजन में आरपीएस सीओ सिटी हंसराज बैरवा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में सीआई राजेंद्रकुमार गोदारा, एचसी सुनील कुमार, उमराव, महेंद्र, मनीष व असलम शामिल थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत