वाया भीलवाड़ा संचालित होगी हैदराबाद- जयपुर-हैदराबाद (2 ट्रिप) स्पेशल रेल सेवा

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।  

हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जायेगा। यह ट्रेन भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौडग़ढ़, रतलाम, भोपाल, अकोला, नांदेड़ व निजामाबाद के रास्ते संचालित होगी। 
रेलवे सूत्रों के अनुसार, गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल रेल सेवा 18 और 25 मार्च को (2 ट्रिप) हैदराबाद से शुक्रवार को 20.20 बजे रवाना होकर रविवार को 5.25 बजे जयपुर, जबकि गाड़ी संख्या 07116  (2 ट्रिप) स्पेशल रेल सेवा जयपुर-हैदराबाद 20 मार्च एवं 27 मार्च को जयपुर से रविवार को 15.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को एक बजे हैदराबाद पहुंचेंगी। इस रेल सेवा में सैकंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय साधारण एवं पावरकार श्रेणी डिब्बे होंगे। 

 भीलवाड़ा का यह रहेगा समय
हैदराबाद से शुक्रवार को 20.20 बजे चलने वाली स्पेशल ट्रेन 19.00 बजे रतलाम, 23.05 बजे चित्तौडग़ढ़, रविवार रात 00.10 बजे भीलवाड़ा, 1.06बजे बिजयनगर, 4.45 बजे अजमेर, 4.08 बजे फुलेरा, 5.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहीं जयपुर -हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा रविवार को 15.20 बजे जयपुर से चलेगी। 16.01 फूलेरा, 17.15 अजमेर, 18.25 विजय नगर, 19.20 भीलवाड़ा, 20.40 चित्तौडग़ढ़, 00.20 रतलाम, 2.25 बजे उज्जैन,6.10 भोपाल और मंगलवार एक बजे हैदराबाद पहुंचेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा