मसाज के बहाने विदेशी युवती से दुष्‍कर्म का मामला: जांच में जुटी पुलिस ने किए कई खुलासे

 


जयपुर  विदेशी महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। नीदरलैंड  निवासी 30 वर्षीय विदेशी युवती से दुष्कर्म शहर के सिंधी कैम्प क्षेत्र के जिस पीजी गेस्ट हाउस में किया गया था । उसके संचालक ने पीड़िता को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए मना किया था। पीजी संचालक ने पीड़िता से कहा था कि यह मसाज का हिस्सा है। पीड़िता ने संचालक के अतिरिक्त ट्यूरिस्ट गाइड को भी अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने भी शांत रहने के लिए कहा था। इस कारण वह एक दिन शांत रही । लेकिन मानसिक रूप से परेशान पीड़िता ने अगले दिन अपने साथियों को घटनाक्रम के बारे में बताया और उनकी सलाह पर सिंधी कैम्प पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

यह है मामला

सिंधी कैम्प पुलिस थाना अधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि पीड़िता पिछले सप्ताह एक समूह में नीदरलैण्ड से जयपुर घूमने आई थी। वह यहां एक पीजी गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी । वह जयपुर की होली देखने के लिए यहां ठहरी थी। इस दौरान बुधवार को उसने इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन देखकर शहर के खातीपुरा होटल में मसाज सेंट के मालिक मुरलीधर उर्फ बीजू से टेलीफोन पर सम्पर्क किया। युवती और उसकी बहन ने मुरलीधर को आयुर्वेदिक मसाज के लिए होटल के कमरे में बुलाया। आरोपित ने पहले पीड़िता की बहन की मसाज की। मसाज के बाद उसकी बहन अपने कमरे में चली गई। उसके बाद आरोपित ने करीब 30 मिनट तक तो पीड़िता को सामान्य मसाज की और फिर उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित ने उसे धमकाया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत