मसाज के बहाने विदेशी युवती से दुष्‍कर्म का मामला: जांच में जुटी पुलिस ने किए कई खुलासे

 


जयपुर  विदेशी महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। नीदरलैंड  निवासी 30 वर्षीय विदेशी युवती से दुष्कर्म शहर के सिंधी कैम्प क्षेत्र के जिस पीजी गेस्ट हाउस में किया गया था । उसके संचालक ने पीड़िता को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए मना किया था। पीजी संचालक ने पीड़िता से कहा था कि यह मसाज का हिस्सा है। पीड़िता ने संचालक के अतिरिक्त ट्यूरिस्ट गाइड को भी अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने भी शांत रहने के लिए कहा था। इस कारण वह एक दिन शांत रही । लेकिन मानसिक रूप से परेशान पीड़िता ने अगले दिन अपने साथियों को घटनाक्रम के बारे में बताया और उनकी सलाह पर सिंधी कैम्प पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

यह है मामला

सिंधी कैम्प पुलिस थाना अधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि पीड़िता पिछले सप्ताह एक समूह में नीदरलैण्ड से जयपुर घूमने आई थी। वह यहां एक पीजी गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी । वह जयपुर की होली देखने के लिए यहां ठहरी थी। इस दौरान बुधवार को उसने इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन देखकर शहर के खातीपुरा होटल में मसाज सेंट के मालिक मुरलीधर उर्फ बीजू से टेलीफोन पर सम्पर्क किया। युवती और उसकी बहन ने मुरलीधर को आयुर्वेदिक मसाज के लिए होटल के कमरे में बुलाया। आरोपित ने पहले पीड़िता की बहन की मसाज की। मसाज के बाद उसकी बहन अपने कमरे में चली गई। उसके बाद आरोपित ने करीब 30 मिनट तक तो पीड़िता को सामान्य मसाज की और फिर उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित ने उसे धमकाया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज