प्रोसेस हाउस की बस की टक्कर से ऑटो मोबाइल कंपनी के मैनेजर की मौत

 


 भीलवाड़ा हलचल। अजमेर हाइवे पर नगर विकास न्यास के सामने परिचित की इंतजार कर रहे एक ऑटो मोबाइल कंपनी के मैनेजर को प्रोसेस हाउस की निजी बस ने चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल मैनेजर ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सुभाषनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 
सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक कालूराम ने हलचल को बताया कि शंभुगढ़ थाने के कानपुरा निवासी रामस्वरुप 32 पुत्र छगन जाट शहर में एक ऑटो मोबाइल कंपनी में मैनेजर थे। मंगलवार शाम करीब चार बजे वे, नगर विकास न्यास के नजदीक सड़क किनारे खड़े रहकर परिचित का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक प्रोसेस हाउस की निजी बस ने रामस्वरुप को चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जाट को यह बस करीब 20 फीट तक घसीटते ले गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। उधर, चालक बस को मौके पर ही छोड़कर भाग छूटा था। जाट को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान जाट ने दम तोड़ दिया। शव को निजी अस्पताल से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत