दुश्मन को घर से उठा ले जाकर न्यूड कर केक काटने के मामले में मोबीन कालबेलिया गिरफ्तार

 


उदयपुर .

अपने ही दुश्मन को घर से उठाकर होटल में ले जाकर न्यूड कर केक काटने और तलवार लहरा कर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने मोबीन कालबेलिया को गिरफ्तार किया है। मोबिन ने अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए अपने दुश्मन आकाश कालबेलिया का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था, जिसमें उसे साड़ी पहना कर जबरदस्ती नचाया भी था। इस मामले में पुलिस मोबिन के अलावा पहले 7 आरोपियों को 4 दिन पूर्व गिरफ्तार कर चुकी है।

गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैलसिंह ने बताया कि गोवर्धन विलास की इंदिरा कॉलोनी निवासी मोबीन कालबेलिया और आकाश कालबेलिया में लंबे समय से वर्चस्व को लेकर झगड़ा चल रहा है। दोनों ही थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। 15 मार्च की शाम को मोबिन उर्फ बोबीन ने आकाश को उदयपुर से गाड़ी में डालकर ले गया। इस दौरान उसने एक होटल में आकाश को पूरा नग्न कर उसकी कमर पर केक रखकर बर्थडे पार्टी का केक भी काटा। मोबिन के साथ उसके साथी भी थे तभी नशे में धुत्त थे।

थानाधिकारी ने बताया कि मोबिन अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए लंबे समय से इलाके में सक्रिय है। अपराध जगत की दुनिया के साथ ही आम लोगों में दहशत फैलाने के लिए उसने आकाश के साथ केक वाले और गोगुंदा हाईवे पर तलवार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किए थे। वीडियो में बॉबीन ने आकाश को साड़ी बनाकर जबरन डांस भी करवाया था। इस मामले में गोगुंदा पुलिस ने स्वसंज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया था।

इस मामले में पुलिस ने पहले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें छह के खिलाफ पहले से चोरी का प्रयास छेड़छाड़ मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं। सभी आरोपी फिलहाल जेल की सलाखों के पीछे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज