दुश्मन को घर से उठा ले जाकर न्यूड कर केक काटने के मामले में मोबीन कालबेलिया गिरफ्तार

 


उदयपुर .

अपने ही दुश्मन को घर से उठाकर होटल में ले जाकर न्यूड कर केक काटने और तलवार लहरा कर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने मोबीन कालबेलिया को गिरफ्तार किया है। मोबिन ने अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए अपने दुश्मन आकाश कालबेलिया का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था, जिसमें उसे साड़ी पहना कर जबरदस्ती नचाया भी था। इस मामले में पुलिस मोबिन के अलावा पहले 7 आरोपियों को 4 दिन पूर्व गिरफ्तार कर चुकी है।

गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैलसिंह ने बताया कि गोवर्धन विलास की इंदिरा कॉलोनी निवासी मोबीन कालबेलिया और आकाश कालबेलिया में लंबे समय से वर्चस्व को लेकर झगड़ा चल रहा है। दोनों ही थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। 15 मार्च की शाम को मोबिन उर्फ बोबीन ने आकाश को उदयपुर से गाड़ी में डालकर ले गया। इस दौरान उसने एक होटल में आकाश को पूरा नग्न कर उसकी कमर पर केक रखकर बर्थडे पार्टी का केक भी काटा। मोबिन के साथ उसके साथी भी थे तभी नशे में धुत्त थे।

थानाधिकारी ने बताया कि मोबिन अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए लंबे समय से इलाके में सक्रिय है। अपराध जगत की दुनिया के साथ ही आम लोगों में दहशत फैलाने के लिए उसने आकाश के साथ केक वाले और गोगुंदा हाईवे पर तलवार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किए थे। वीडियो में बॉबीन ने आकाश को साड़ी बनाकर जबरन डांस भी करवाया था। इस मामले में गोगुंदा पुलिस ने स्वसंज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया था।

इस मामले में पुलिस ने पहले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें छह के खिलाफ पहले से चोरी का प्रयास छेड़छाड़ मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं। सभी आरोपी फिलहाल जेल की सलाखों के पीछे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी