प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश और 2 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

 


 राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और कई जगह झमाझम बारिश दर्ज हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश और 2 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बतादें कि कोटा संभाग में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। उधर, मौसम विभाग के यलो अलर्ट के बीच 10 से 12 जुलाई तक दर्जनभर जिलों में भारी बारिश दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है।

अरब सागर में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण दक्षिण राजस्थान के जिलों में आगामी दिनो में अच्छी बारिश होगी। अगले दो-तीन दिन में टर्फ लाइन के उत्तर की ओर खिसकने से जयपुर संभाग में तेज बारिश होगी। पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होगी। राजस्थान के बारां और झालावाड़ में अतिभारी बारिश की संभावना है। जबकि राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बूंदी, कोटा और जालौर में तीव्र मेघगर्जन के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना