ये रास्ता है या मड-वे: 15 साल पहले बनी थी सड़क, अब तक नहीं ली सुध

 



भीलवाड़ा BHN
सुवाणा पंचायत समिति का दांथल गांव। दांथल से हलेड़ वाया गेंदलिया जा रहे इस रास्ते को अगर मड-वे कहा जाए तो शायद कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। रास्ते के नाम पर गड्ढे और कीचड़ के अलावा कुछ नहीं है। 15 साल पहले सड़क बनी थी। उसके बाद पेचवर्क या गिट्टी डालकर इतिश्री कर ली जाती है।
दांथल में कोचिंग सेंटर संचालक मुरलीधर शर्मा ने बीएचएन को बताया कि जहां तक मुझे याद है, 15 साल पहले गांव में सड़क बनी थी। इसके बाद से इसकी कोई सुध नहीं ली गई। कभी-कभार पेचवर्क के नाम पर गिट्टी-मिट्टी डाल दी जाती है। डामरीकरण नहीं करने से वे ज्यादा परेशानी पैदा करती है। पिछले चुनाव के द्वारा खानापूर्ति की गई। अब बरसात में रास्ते पर हो रहे गड्ढों और मिट्टी से और ज्यादा परेशानी बढ़ गई है। इस रास्ते से सैकड़ों लोग गुजरते हैं। ऐसे में सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस रास्ते से अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टरों का भी आवागमन रहता है जिससे कई हादसे हो चुके हैं। सड़क बनाने और पानी निकासी की मांग को लेकर कई बार पंचायत से लेकर अधिकारियों तक को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मुरलीधर सहित ग्रामीणों ने समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना