पीटीईटी प्रश्न पत्र की पेटी पर होगा डिजिटल लॉक, चित्तौडगढ़ के 17 केन्द्रों पर 6653 परीक्षार्थी होगें शामिल

 


चित्तौडगढ BHN

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के निर्देशन में पीटीईटी परीक्षा सुबह 11.30 से दोपहर 2.30 बजे तक होगी। भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद अब पीटीईटी में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने व संग्रहण की जिम्मेदारी जिला प्रशासनिक अधिकारी संभालेंगे। पीटीईटी नोडल एजेंसी प्रभारी डॉ. भरत कुमार ने बताया की इस बार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की समस्त सामग्री एक लोहे के बक्से में सीलबंध भिजवाई गई है। उपरोक्त बक्सो को परीक्षा केन्द्र के दिन ग्यारह बजे केन्द्राधीक्षक को भेजे गए ओटीपी के द्वारा खोला जाएगा। प्रश्न पत्र बक्सों को खोलते समय केन्द्राधीक्षक के अलावा प्रधानाचार्य एवं समकक्ष राजपत्रित अधिकारी, केन्द्र पर्यवेक्षक, वीक्षक उपस्थित रहेंगे। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक व जिला कोषाधिकारी के निर्देशन में दिनाँक 30 जून को जिला कोषागार में रखवाने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में न्यूनतम 24 परीक्षार्थीयों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बुकलेट व ओ.एम.आर. एक साथ पोलीथीन में पैकिंग रहेगी। एक पैकेट में 12 बुकलेट होगी। परीक्षा केन्द्र के परीक्षा नियन्त्रक कक्ष में 12 की पैकिंग वाला पैकेट किसी भी दशा में नहीं खोला जायेगा।  
पीटीईटी जिला समन्वयक डॉ. गौतम कुकड़ा ने बताया कि परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए 29 जून को सभी परीक्षा केन्द्र के कोर्डिनेटर, जिला प्रशासन एवं संबंधित कर्मचारीयों की ब्रिफिंग की गई। जिले में दो वर्ष एवं चार वर्षीय पाठयक्रम के लिए कुल 17 केन्द्र बनाए गए है। दो वर्षीय पाठयक्रम में 3890 तथा चार वर्षीय पाठयक्रम के लिए 2763 परीक्षार्थी यानि कुल 6653 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जबकी प्रदेश स्तर पर कुल 5,45,000 परीक्षार्थी भाग लेंगे। कुल 17 केन्द्रों में से 11 सरकारी एवं 6 निजी शिक्षण संस्थान में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार निजी शिक्षण संस्थानों के भी प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक सरकारी कर्मचारी की अनिवार्य नियुक्ति होगी। निष्पक्ष परीक्षा निष्पादन के लिए चित्तौडगढ़ में दो फ्लाइंग टीम बनाई गयी है, जिसमें 4-4 सदस्य होगें। प्रत्येक फ्लाइंग टीम में महिला-पुरुष दोनों सदस्य होगें तथा जिला प्रशासन के द्वारा एक विजिलैंस टीम का निर्माण किया गया है, जो परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करेंगी।
परीक्षार्थीयों के लिए आवश्यक निर्देशरू परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थीयों का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व प्रारंभ होगा। परीक्षार्थी अपना स्थान परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व अवश्य ग्रहण कर लें। परीक्षा से 10 मिनट पूर्व परीक्षार्थीयों को प्रश्न-पत्र का वितरण किया जायेगा, जिसे 11.30 पर ही खोला जा सकता है। सामान्य स्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा परन्तु यथोचित कारणों से संतुष्ट होने पर केन्द्राधीक्षक किसी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 20 मिनट पश्चात तक बैठने की अनुमति दे सकेगा, किन्तु देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा।
परीक्षार्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र तथा अपना फोटो युक्त कोई मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट आदि) लाना आवश्यक है। परीक्षार्थी को कागज, मोबाइल, स्मार्ट घड़ी या अन्य सहायक सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना कानूनी अपराध है।
प्रश्न पत्र संबंधी निर्देश तीन घंटे के प्रश्न पत्र की संरचना में कुल 600 अंको के 200 प्रश्न पत्र होगें। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। जो मानसिक योग्यता, शिक्षण अभिक्षमता, सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी-हिंदी से संबंधित प्रश्न होगें। बहुवैकल्पिक प्रश्न पत्र  में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना