रिटायर्ड अधिकारी ने सपने में दिखे नंबर का लॉटरी टिकट खरीदा, जीते 1.97 करोड़ रुपए

 


नई दिल्ली

फुकरे फिल्म तो आप सभी ने देखी होगी, उसमें एक्टर वरुण शर्मा ने चूचा नाम के शख्स का किरदार निभाया था। जो रात में सपना देखता था, फिर दोस्तों के साथ मिलकर एक नंबर तैयार कर लॉटरी जीतता था। ये तो हुई फिल्म की बात, लेकिन अब अमेरिका के वर्जीनिया से एक रियल लाइफ चूचा की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां कोलमैन नाम के शख्स ने सपने में दिखे नंबर से लॉटरी टिकट खरीदा था। हैरानी की बात तो यह है कि कोलमैन का यह तुक्का सही बैठ गया और वे 1.97 करोड़ रुपए के मालिक बन गए।

सिर्फ 2 डॉलर में खरीदा था लॉटरी का टिकट
कोलमैन का दावा है कि उन्होंने यह लॉटरी का टिकट 2 डॉलर में खरीदा था, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि ये सच हो सकता है। जब लॉटरी अधिकारी ने मुझे बताया कि मेरी लॉटरी लग गई है और मैं 1.97 करोड़ रुपए जीत गया हूं तो मुझे भरोसा नहीं हुआ। कोलमैन ने बताया कि वे एक रिटायर्ड अधिकारी हैं, टीवी देखते हुए लॉटरी के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने भी एक बार इसमें अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया।

लॉटरी कंपनी हफ्ते में दो दिन रखती है ड्रॉ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्जीनिया की लॉटरी कंपनी 'वर्जीनिया लॉटरी' बुधवार और रविवार को ड्रॉ रखती है। इसमें तीन विजेताओं को इनाम दिया जाता है। प्रथम पुरस्कार में 10 लाख डॉलर की रकम दी जाती है। वहीं दूसरे पुरस्कार के रूप में 5 लाख डॉलर और तीसरे पुरस्कार में ढाई लाख डॉलर का इनाम दिया जाता है।

मिशिगन में ट्रक ड्राइवर ने जीते 7.5 करोड़
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब अमेरिका में किसी आम आदमी ने लॉटरी में करोड़ों रुपए जीते हैं। हाल ही में मिशिगन के एक ट्रक ड्राइवर ने लॉटरी में 7.5 करोड़ रुपए जीते थे। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि मैंने रास्ते में पड़ने वाले एक गैस स्टेशन से लॉटरी का टिकट खरीदा था। मैं हमेशा से ही इसी स्टेशन से टिकट खरीदता था। जब मेरी लॉटरी लगी तो मुझे लगा कि मैं 1.5 लाख रुपए जीत गया हूं, लेकिन जब मुझे पता चला कि मैंने 7.5 करोड़ रुपए जीते हैं, तो मुझे भरोसा नहीं हुआ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत