रिटायर्ड अधिकारी ने सपने में दिखे नंबर का लॉटरी टिकट खरीदा, जीते 1.97 करोड़ रुपए

 


नई दिल्ली

फुकरे फिल्म तो आप सभी ने देखी होगी, उसमें एक्टर वरुण शर्मा ने चूचा नाम के शख्स का किरदार निभाया था। जो रात में सपना देखता था, फिर दोस्तों के साथ मिलकर एक नंबर तैयार कर लॉटरी जीतता था। ये तो हुई फिल्म की बात, लेकिन अब अमेरिका के वर्जीनिया से एक रियल लाइफ चूचा की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां कोलमैन नाम के शख्स ने सपने में दिखे नंबर से लॉटरी टिकट खरीदा था। हैरानी की बात तो यह है कि कोलमैन का यह तुक्का सही बैठ गया और वे 1.97 करोड़ रुपए के मालिक बन गए।

सिर्फ 2 डॉलर में खरीदा था लॉटरी का टिकट
कोलमैन का दावा है कि उन्होंने यह लॉटरी का टिकट 2 डॉलर में खरीदा था, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि ये सच हो सकता है। जब लॉटरी अधिकारी ने मुझे बताया कि मेरी लॉटरी लग गई है और मैं 1.97 करोड़ रुपए जीत गया हूं तो मुझे भरोसा नहीं हुआ। कोलमैन ने बताया कि वे एक रिटायर्ड अधिकारी हैं, टीवी देखते हुए लॉटरी के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने भी एक बार इसमें अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया।

लॉटरी कंपनी हफ्ते में दो दिन रखती है ड्रॉ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्जीनिया की लॉटरी कंपनी 'वर्जीनिया लॉटरी' बुधवार और रविवार को ड्रॉ रखती है। इसमें तीन विजेताओं को इनाम दिया जाता है। प्रथम पुरस्कार में 10 लाख डॉलर की रकम दी जाती है। वहीं दूसरे पुरस्कार के रूप में 5 लाख डॉलर और तीसरे पुरस्कार में ढाई लाख डॉलर का इनाम दिया जाता है।

मिशिगन में ट्रक ड्राइवर ने जीते 7.5 करोड़
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब अमेरिका में किसी आम आदमी ने लॉटरी में करोड़ों रुपए जीते हैं। हाल ही में मिशिगन के एक ट्रक ड्राइवर ने लॉटरी में 7.5 करोड़ रुपए जीते थे। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि मैंने रास्ते में पड़ने वाले एक गैस स्टेशन से लॉटरी का टिकट खरीदा था। मैं हमेशा से ही इसी स्टेशन से टिकट खरीदता था। जब मेरी लॉटरी लगी तो मुझे लगा कि मैं 1.5 लाख रुपए जीत गया हूं, लेकिन जब मुझे पता चला कि मैंने 7.5 करोड़ रुपए जीते हैं, तो मुझे भरोसा नहीं हुआ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना