भीलवाड़ा- 2 बाइक में जोरदार भिड़ंत , उछल कर दूर गिरे सवार, 2 की मौत, 3 घायल

 




 भीलवाड़ा बीएचएन। देवली-केकड़ी रोड़ पर बीती रात दो बाइक की जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइक पर सवार पांच लोग उछल कर दूर जा गिरे। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक मृतक की पत्नी व बेटे सहित तीन जने घायल हो गये, जिन्हेें प्राथमिक उपचार के बाद देवली से हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया।
हनुमान नगर थाने के ASI विजय सिंह ने बीएचएन को बताया कि प्रारंभिकतौर पर पता चला कि नापा का खेड़ा निवासी नरेश 40 पुत्र बदामसिंह मीणा, पत्नी शरमा 35 व 10 वर्षीय बेटे प्रिंस के साथ बीती रात बाइक पर देवली से अपने गांव की ओर जा रहा था। ये लोग केकड़ी रोड़ पर पहुंचे थे कि इनकी बाइक को एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि नरेश, उसकी पत्नी शरमा व बेटा प्रिंस, जबकि दूसरी बाइक पर सवार राजमहल टोंक निवासी खुशीराम 25 पुत्र रतन कीर व लेखराज 30 पुत्र दुर्गालाल कीर उछल कर दूर जा गिरे। 
हादसे में ये सभी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को देवली अस्पताल ले जाया गया, जहां नरेश मीणा व खुशीराम कीर को डॉक्टर्स ने मृत बताते हुये शवों को मोर्चरी भिजवा दिया, जबकि तीन घायलों शरमा, प्रिंस और लेखराज को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। ASI विजय सिंह का कहना है कि शनिवार सुबह खुशीराम व नरेश के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये गये। वहीं हादसे की रिपोर्ट अभी पुलिस को नहीं मिली है।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत