पानी में स्कूली बस, ड्राइवर की गलती से घंटों फंसे रहे 25 स्कूली बच्चे

 


शाजापुर। जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। नदी नाले उफान पर होने से स्कूल बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है।जहाँ स्कूल का बस ड्राइवर बहते पानी मे एक 25 बच्चों से भरी स्कूली बस लेकर पानी में उतर गया बस पानी मे जाने के बाद बंद हो गई और में फंस गई।

बस चालक की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती थी। बस पुलिया पार करते समय पानी में डूबने लगी। ग्रामीणों ने पहले रस्सी के सहारे स्कूल बस को निकालने का प्रयास किया लेकिन बस के न निकलने पर ट्रैक्टर के सहारे स्कूल बस को निकाला गया। 

स्कूल बस चालक की लापरवाही
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले का पूरा मामला है। जहाँ अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल तिलावाद का है, जहां से स्कूल बस बच्चों को लेकर बिकलांखेड़ी  छोड़ने  जा रही थी और नदी उफान पर आ गई । बस चालक ने पुलिया पर पानी होने के बाद भी 25 बच्चों से भरी बस को निकालने का प्रयास किया और बस नहीं निकल पाए।बस बीच रास्ते मे बंद हो गई और बच्चो की जान पर बन आई इसमे स्कूल बस चालक की बड़ी लापरवाही है जो इतने उफनते पानी मे बस को उतारा स्कूल प्रशासन को चालक पर कार्यवाही करनी चाहिए।

स्कूल बस में 25 बच्चे थे सवार
स्कूल बस में 25 बच्चे सवार थे और ये सभी स्कूल से घर लौट रहे थे इसी दौरान चालक ने लापरवाही करते हुए पुलिया पर पानी होने के बाद भी बस को निकालने का प्रयास किया लेकिन बहाव तेज होने से बस नहीं निकल सकी। ग्रामीणों ने पहले रस्सी और फिर ट्रैक्टर के सहारे बस को निकाला। सभी बच्चे सुरक्षित है

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना