रफ्तार कहर ,बोलेरो ने 3 श्रमिको को कुचला, 2 की मौत
सीकर के नीमकाथाना इलाके में तेज रफ्तार बोलेरो ने घर लौट रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया। दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। एक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नीमकाथाना के आगवाड़ी फाटक के पास स्कूल के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। तीन मजदूर राकेश, गिंदीलाल और मोहर सिंह शनिवार देर रात काम से वापस लौट रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरों आई और तीनों मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि राकेश निवासी (25) लालसोट दौसा और गिंदीलाल (42) की मौके पर ही मौत हो गई। मोहर सिंह गंभीर रूप से घायल हो ग ये राहगीरों ने हादसे की पुलिस को सूचना दी। शवों को नीमकाथाना के कपिल अस्पताल लेकर आई। गंभीर हालत में मजदूर मोहर सिंह को जयपुर रेफर किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की तलाश कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें