समकितमुनिजी आदि ठाणा-3 का शांतिभवन में कल होगा मंगल प्रवेश
भीलवाड़ा। समकित की यात्रा के प्रेणता श्रमणसंघीय सलाहकार सुमतिप्रकाश महारासा के सुशिष्य आगमज्ञाता प्रज्ञामहर्षि डॉ. समकितमुनि महारासा आदि ठाणा-3 वस्त्रनगरी के भूपालगंज स्थित शांतिभवन में वर्ष 2022 के चातुर्मास के लिए 10 जुलाई रविवार को मंगलप्रवेश करने जा रहे है। समकितमुनि म.सा. के संग प्रेरणाकुशल भवान्तमुनि मसा. एवं गायनकुशल जयवंतमुनि मसा. भी चातुर्मासिक मंगलप्रवेश करेंगे। श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शांतिभवन के मंत्री राजेन्द्र सुराणा ने बताया कि शांतिभवन में भव्य गरिमापूर्ण चातुर्मासिक प्रवेश के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। चातुर्मासिक प्रवेशजुलूस 10 जुलाई को सुबह 8 बजे काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवन से शुरू होंगा। वकील कॉलोनी, राजेन्द्र मार्ग, स्टेशन चौराहा, गोलप्याउ चौराहा होते हुए चातुर्मासिक मंगलप्रवेश शोभायात्रा शांतिभवन पहुचेगी जहां सुबह 9 बजे से धर्मसभा शुरू होंगी। धर्मसभा के बाद कार्यक्रम में शामिल श्रावक- श्राविकाओ के लिए गौतम प्रसादी रखी गई है। सामूहिक तेला तप आराधना 12 जुलाई से शांतिभवन में पूज्य समकितमुनिजी म.सा. के सानिध्य में चातुर्मास स्वागत के उपलक्ष्य में 12 से 14 जुलाई तक सामूहिक तेला तप आराधना होंगी। समकितमुनिजी ने चातुर्मासिक मंगलप्रवेश से पूर्व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विचरण के दौरान प्रवचन में प्रत्येक परिवार से कम से कम एक तेला तप आराधना करने का भाव रखा जाए इसके लिए निरन्तर प्रेरणा प्रदान की। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें